कोटा: मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल परिसर के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में तीन सुरक्षा कर्मियों को कुछ लड़कों को गुटखा खाने से रोकना महंगा पड़ गया. बदमाश लड़कों ने सुरक्षाकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया. इससे एक सुरक्षा कर्मी की हालत गंभीर है, जबकि दो अन्य चोटिल हुए हैं. मामला शनिवार सुबह का है. घटना के बाद महावीर नगर थाना व मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी का जाप्ता मौके पर पहुंचा. घायलों को नए अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए ले जाया गया. दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया.
सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक (एसएसबी) के सिक्योरिटी इंचार्ज रेख सिंह का कहना है कि शनिवार सुबह 6:30 से 6:45 के बीच घटना है. एसएसबी के गेट पर रामकरण नामक सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान चार लड़के बाहर बैठकर गुटखा खा रहे थे. उसने इन्हें गुटखा खाकर अंदर जाने से रोका था. इससे नाराज होकर चारों लड़कों ने गार्ड रामकरण पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. उसकी चीखने की आवाज सुनकर दूसरे सिक्योरिटी गार्ड शिव सिंह और सुरेंद्र भी मौके पर पहुंचे. बदमाश लड़कों ने उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद चारों वहां से भाग गए.
पढ़ें: चाकू लेकर स्कूल में घुसा बदमाश, हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी, जानें पूरा मामला
सिक्योरिटी इंचार्ज रेख सिंह ने बताया कि इलाज के लिए इन्हें नए अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर गए. वहां रामकरण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अभी ये पता नहीं चला है कि ये लड़के किसी मरीज के साथ आए थे या ऐसे ही बार बैठे हुए थे. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की अधीक्षक डॉ आरपी मीणा ने सुरक्षा कर्मियों के उपचार की तुरंत व्यवस्था करवाई. उनका कहना है कि एक गार्ड के छाती में चाकू लगे है. उसकी हालत गंभीर है. दूसरी तरफ सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ. नीलेश जैन भी मौके पर पहुंच गए.