ETV Bharat / state

बिलासपुर में बदमाश ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता को पीटा - Miscreant beat up BJP leader - MISCREANT BEAT UP BJP LEADER

बिलासपुर में एक बदमाश ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ गाली गलौच करने के साथ मारपीट की. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी. बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.

Miscreant beat up BJP leader
बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष को जमकर पीटा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 10:35 PM IST

बिलासपुर: जिले में गुंडे-बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद हो चले हैं. बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी पर एक बदमाश ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाश ने उनके साथ गाली-गलौच भी किया. इसके बाद जमीन पर पटक कर सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. मारपीट की घटना की वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के उपर एक बदमाश ने हमला कर दिया. बदमाश ने बीजेपी नेता के साथ न सिर्फ गाली-गलौच किया बल्कि उनको जमीन पर पटक कर उसके सिर पर पत्थर से वार भी किया. ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट करने वाले शख्स के साथ भोजवानी का कोई पुराना विवाद भी नहीं है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारपीट के पीछे असली वजह क्या है.

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस की मानें तो बिलासपुर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी 5 जून की सुबह चार बजे मॉर्निग वॉक पर निकले थे. इस दौरान वह वॉक करते हुए सिम्स के पीछे रिवर व्यू की ओर चले गए. तभी रिवर व्यू के पास विकाश दुबे नाम का बदमाश उनके साथ गाली गलौच करने लगा. विरोध करने पर उसने अर्जुन भोजवानी पर पत्थर से वार किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. ये पूरा वाकया पास के सीसीटीवी में कैद हो गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

रायपुर में बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला, विहिप और बजरंग दल ने विरोध में किया थाने का घेराव
भिलाई में डॉग के साथ बेरहमी, रोकने पर महिला से गाली गलौज, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार - Cruelty With Dog In Bhilai
गालीबाज प्रधान पाठक और आशिक मिजाज शिक्षक सस्पेंड, जांच के बाद हुई कार्रवाई

बिलासपुर: जिले में गुंडे-बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद हो चले हैं. बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी पर एक बदमाश ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाश ने उनके साथ गाली-गलौच भी किया. इसके बाद जमीन पर पटक कर सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. मारपीट की घटना की वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के उपर एक बदमाश ने हमला कर दिया. बदमाश ने बीजेपी नेता के साथ न सिर्फ गाली-गलौच किया बल्कि उनको जमीन पर पटक कर उसके सिर पर पत्थर से वार भी किया. ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट करने वाले शख्स के साथ भोजवानी का कोई पुराना विवाद भी नहीं है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारपीट के पीछे असली वजह क्या है.

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस की मानें तो बिलासपुर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी 5 जून की सुबह चार बजे मॉर्निग वॉक पर निकले थे. इस दौरान वह वॉक करते हुए सिम्स के पीछे रिवर व्यू की ओर चले गए. तभी रिवर व्यू के पास विकाश दुबे नाम का बदमाश उनके साथ गाली गलौच करने लगा. विरोध करने पर उसने अर्जुन भोजवानी पर पत्थर से वार किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. ये पूरा वाकया पास के सीसीटीवी में कैद हो गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

रायपुर में बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला, विहिप और बजरंग दल ने विरोध में किया थाने का घेराव
भिलाई में डॉग के साथ बेरहमी, रोकने पर महिला से गाली गलौज, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार - Cruelty With Dog In Bhilai
गालीबाज प्रधान पाठक और आशिक मिजाज शिक्षक सस्पेंड, जांच के बाद हुई कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.