ETV Bharat / state

बरेली में जज की कार को रोककर किया गलत व्यवहार, चार पुलिसकर्मियों पर गिर सकती गाज - bareilly news - BAREILLY NEWS

बरेली में जज की कार को रोककर पुलिस कर्मियों ने गलत व्यवहार किया. इस मामले में चार पुलिस कर्मियों पर गाज गिर सकती है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:02 AM IST

बरेलीः बरेली में लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग पर एक जज की गाड़ी को रोक कर गलत व्यवहार करना चार पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. जज की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा और दो सिपाही सहित चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाकर निलंबन के लिए आयोग को भेजा गया है.



बरेली में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन प्रक्रिया बरेली के जिलाधिकारी कार्यालय में चल रही है. इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को जज अपनी कार से अदालत जा रहे थे तभी बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक ली और जज के परिचय देने के बावजूद उनसे गलत व्यवहार किया. साथ ही उधर से जाने से रोक कर दूसरे रास्ते से जाने की बात कही. आरोप है कि जज के बार-बार परिचय देने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी. इसके बाद जज ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से की है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने तत्काल चारों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटा कर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए आयोग को लिख दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों का व्यवहार गलत था और परिचय देने के बावजूद भी उन्होंने उनकी नहीं सुनी. इसके चलते उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया है और आचार संहिता लागू होने के चलते उनके निलंबन के लिए आयोग को लिखा गया है.

बरेलीः बरेली में लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग पर एक जज की गाड़ी को रोक कर गलत व्यवहार करना चार पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. जज की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा और दो सिपाही सहित चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाकर निलंबन के लिए आयोग को भेजा गया है.



बरेली में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन प्रक्रिया बरेली के जिलाधिकारी कार्यालय में चल रही है. इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को जज अपनी कार से अदालत जा रहे थे तभी बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक ली और जज के परिचय देने के बावजूद उनसे गलत व्यवहार किया. साथ ही उधर से जाने से रोक कर दूसरे रास्ते से जाने की बात कही. आरोप है कि जज के बार-बार परिचय देने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी. इसके बाद जज ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से की है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने तत्काल चारों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटा कर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए आयोग को लिख दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों का व्यवहार गलत था और परिचय देने के बावजूद भी उन्होंने उनकी नहीं सुनी. इसके चलते उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया है और आचार संहिता लागू होने के चलते उनके निलंबन के लिए आयोग को लिखा गया है.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर सांसद रवि किशन मुश्किल में; मुंबई की महिला का दावा 25 साल पहले की थी शादी, हमारी एक बेटी

ये भी पढे़ंः लव मैरिज के बाद पत्नी नहीं बोल पाई अंग्रेजी, पति को आती नहीं हिंदी, रिश्ता टूटने की कगार पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.