ETV Bharat / state

'सभी सीटों पर होगी महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत'- प्रथम चरण चुनाव को लेकर मीसा भारती का दावा - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 8:25 PM IST

Bihar first phase voting लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज के तहत शुक्रवार 19 अप्रैल को बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग हो रही है. ये सीट हैं औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई. 2019 में इन सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी. राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने इस बार इन सभी सीटों पर जीत का दावा किया. पढ़ें, विस्तार से.

मीसा भारती
मीसा भारती
मीसा भारती, राजद प्रत्याशी.

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती का दावा है कि पहले चरण के मतदान में बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. मीसा भारती आज चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पत्रकारों से बात कर रही थीं. तेजस्वी की सभा में कथित रूप से चिराग पासवान को गाली देने के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

"प्रधानमंत्री बेरोजगारी, पलायन और महंगाई जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. वह किस चीज पर चर्चा कर रहे हैं. पुराने जो वादे किया है उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. अगले 5 साल में क्या करेंगे वह बता रहे हैं क्या."- मीसा भारती, राजद प्रत्याशी

भ्रम फैलाने की कोशिशः जमुई में तेजस्वी की जनसभा में कथित रूप से चिराग पासवान की मां को लेकर गाली गलौज करने मामले की मीसा भारती ने निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर कई सवाल भी उठाये. मीसा भारती ने कहा कि जो फुटेज है उसके आधार पर जांच होनी चाहिए कि वह व्यक्ति किस दल का था. साथ ही पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि प्रधानमंत्री हमारे परिवार पर कैसी कैसी टिप्पणी करते हैं उस पर मीडिया हाय तौबा क्यों नहीं मचाती. सम्राट चौधरी के बयानों को लेकर भी भाजपा को घेरने का प्रयास किया.

गुजरात में फैक्ट्रियां हैं बिहार में क्यों नहींः मीसा भारती ने बिहार में फैक्ट्रियों की स्थितियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार से 40 में 39 सीट पर उम्मीदवार जीताकर यहां की जनता ने भेजा है. गुजरात में 26 एमपी है. वहां अडानी-अंबानी और सभी फैक्ट्रियां हैं. सारण और पाटलिपुत्र सीट पर सबकी नजर है इस पर मीसा भारती ने कहा कि चुनाव 40 सीटों पर चल रहा है. हमारे परिवार के 2 सदस्य लड़ रहे हैं, इसलिए इन दो सीटों पर चर्चा ज्यादा हो रही है. मीसा भारती ने इन दोनों क्षेत्रों के सीटिंग एमपी पर विकास काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस पर भी चर्चा करने की बात कही.

इसे भी पढ़ेंः 'मेरी मां का अपमान करने वालों पर आप तत्काल कार्रवाई करें,' जमुई 'गालीकांड' पर चिराग का तेजस्वी को पत्र - Abusive Comment On Chirag Paswan

इसे भी पढ़ेंः 'RJD का कल्चर ही है गाली-गलौज करना', तेजस्वी की सभा में चिराग की मां को अपशब्द कहने पर भड़के सुशील सिंह - Sushil Singh Attacks Tejashwi Yadav

मीसा भारती, राजद प्रत्याशी.

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती का दावा है कि पहले चरण के मतदान में बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. मीसा भारती आज चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पत्रकारों से बात कर रही थीं. तेजस्वी की सभा में कथित रूप से चिराग पासवान को गाली देने के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

"प्रधानमंत्री बेरोजगारी, पलायन और महंगाई जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. वह किस चीज पर चर्चा कर रहे हैं. पुराने जो वादे किया है उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. अगले 5 साल में क्या करेंगे वह बता रहे हैं क्या."- मीसा भारती, राजद प्रत्याशी

भ्रम फैलाने की कोशिशः जमुई में तेजस्वी की जनसभा में कथित रूप से चिराग पासवान की मां को लेकर गाली गलौज करने मामले की मीसा भारती ने निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर कई सवाल भी उठाये. मीसा भारती ने कहा कि जो फुटेज है उसके आधार पर जांच होनी चाहिए कि वह व्यक्ति किस दल का था. साथ ही पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि प्रधानमंत्री हमारे परिवार पर कैसी कैसी टिप्पणी करते हैं उस पर मीडिया हाय तौबा क्यों नहीं मचाती. सम्राट चौधरी के बयानों को लेकर भी भाजपा को घेरने का प्रयास किया.

गुजरात में फैक्ट्रियां हैं बिहार में क्यों नहींः मीसा भारती ने बिहार में फैक्ट्रियों की स्थितियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार से 40 में 39 सीट पर उम्मीदवार जीताकर यहां की जनता ने भेजा है. गुजरात में 26 एमपी है. वहां अडानी-अंबानी और सभी फैक्ट्रियां हैं. सारण और पाटलिपुत्र सीट पर सबकी नजर है इस पर मीसा भारती ने कहा कि चुनाव 40 सीटों पर चल रहा है. हमारे परिवार के 2 सदस्य लड़ रहे हैं, इसलिए इन दो सीटों पर चर्चा ज्यादा हो रही है. मीसा भारती ने इन दोनों क्षेत्रों के सीटिंग एमपी पर विकास काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस पर भी चर्चा करने की बात कही.

इसे भी पढ़ेंः 'मेरी मां का अपमान करने वालों पर आप तत्काल कार्रवाई करें,' जमुई 'गालीकांड' पर चिराग का तेजस्वी को पत्र - Abusive Comment On Chirag Paswan

इसे भी पढ़ेंः 'RJD का कल्चर ही है गाली-गलौज करना', तेजस्वी की सभा में चिराग की मां को अपशब्द कहने पर भड़के सुशील सिंह - Sushil Singh Attacks Tejashwi Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.