पटना: पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी पुत्री मीसा भारती ने शुक्रवार को दानापुर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने पर निशाना साधा. एक सवाल के जवाब में मीसा भारती ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव के समय ही बिहार दौरे पर आते हैं. उन्होंने बिहार के लिए स्पेशल पैकेज का भी सवाल उठाया.
"उन लोगों (भारतीय जनता पार्टी) ने जो 2014 और 2019 में जनता से जो वादा किया था, उसकी चर्चा कहीं नहीं कर रहे हैं. बीजेपी वालों से यह जानना चाहती हूं कि बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा."- मीसा भारती, राजद प्रत्याशी, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट
पीएम मोदी पर साधा निशाना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुपुत्री और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इसी बदनामी से डर कर प्रधानमंत्री की तस्वीर कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट से हटा दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसी भी कार्य का श्रेय लेना की पुरानी आदत है. अब जब कोरोना वैक्सीन के संदेहास्पद नतीजे सामने आ रहे हैं तो बदनामी से डर कर प्रधानमंत्री की तस्वीर सर्टिफिकेट से हटा दी गई है.
राहुल गांधी को दी शुभकामनाएंः मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं द्वारा आम जनमानस को अवगत कराया जा रहा है. मीसा भारती ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन जांच का विषय है. हर स्तर पर इसकी जांच होनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन किये जाने पर उन्होंने राहुल गांधी को शुभकामनाएं और बधाई दी. मीसा भारती ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बड़ी जीत होगी.
इसे भी पढ़ेंः 'कब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद..' लालू प्रसाद ने बताए पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द - LALU PRASAD