मिर्जापुर : देहात थाना क्षेत्र के भिस्कुरी गांव के एक युवक के कर्ज से परेशान होकर गला काटने का मामला सामने आया है. युवक को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक ने भाभी के नाम कैश फॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी से कर्ज लिया है. इन्हीं पैसों को चुकाने को लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता है.
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर देहात थाना क्षेत्र के भिस्कुरी गांव के रहने वाले आशीष ने अपनी भाभी राजकुमारी के नाम से कैश फॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी से कर्ज ले रखा है. किसी कारणवश आशीष कर्ज चुका नहीं पा रहा है. इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता है. बीते दिनों राजकुमारी मायके जाने की तैयारी कर रही थी. इस दौरान आशीष ने पूछा कि कब आएंगी तो राजकुमारी ने सीधा जवाब नहीं दिया. इसके बाद आशीष ने चाकू से अपना गला काट लिया.
आशीष के भाई राजेश ने बताया कि यह घटना देख घर के सभी लोग हतप्रभ हो गए. आननफानन खून से लथपथ आशीष को पहले जिला मंडलीय अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. जहां की उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल मामला पुलिस तक अभी नहीं पहुंचा है. देहात कोतवाली प्रभारी अजय सेठ का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.