ETV Bharat / state

VIDEO : बहन ने किया प्रेम विवाह, ससुराल में पहुंच बाइक से उठा ले गए भाई, रास्ते भर चिल्लाती रही- बचाओ-बचाओ - Mirzapur love marriage uproar

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 11:07 AM IST

मिर्जापुर में युवती ने घर वालों के खिलाफ जाकर प्रेमी के साथ शादी रचा ली. इसके बाद अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. भाइयों को इस भनक लगी तो वे उसके घर पहुंच गए. इसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर जबरन उठा ले गए.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)
युवती रास्ते भर बचाओ-बचाओ की आवाज लगाती रही. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर : कछवां इलाके में एक युवती ने परिजनों की रजामंदी के बिना अपने प्रेमी से शादी कर ली. इसके बाद प्रेमी के साथ रहने लगी. मामले को लेकर पंचायत हुई, थाने में भी दोनों पक्षों के लोग पहुंचे. इसके बावजूद युवती प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही. बालिग होने के कारण पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ भेज दिया. वह गांव के लिए निकली ही थी कि बाइक सवार चचेरे भाई उसे फिल्मी अंदाज में उठा ले गए. वह रास्ते भर बचाओ-बचाओ की गुहार लगाती रही. बाइक सवार एक मीडियाकर्मी ने पीछा किया तो उन्होंने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पड़री इलाके के एक गांव निवासी युवती के चचेरे भाई की शादी गोतवां गांव में हुई है. युवती अपनी भाभी के भाई से ही दिल लगा बैठी. घरवालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. 4 से पांच दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए. इसके बाद शादी भी कर ली. युवती प्रेमी के साथ उसके गांव में ही रह रही थी. दोनों की शादी के बाद उनके परिवारों में नाराजगी बढ़ गई थी.

रविवार को युवती के चचेरे भाई उसे ले जाने के लिए गांव पहुंचे लेकिन वह तैयार नहीं हुई. इस पर दोनों चचरे भाइयों ने उसके साथ मारपीट की. युवती थाने पहुंच गई. वहां काफी देर चली पंचायत में भी युवती प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद युवती को पुलिस ने उसके प्रेमी के घर जाने के लिए बोल दिया. रास्ते में दोनों चचेरे भाइयों ने बहन को जबरन बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद तेजी से उसे लेकर जाने लगे.

युवती रास्ते पर बचाओ-बचाओ की गुहार लगाती रही. एक मीडियाकर्मी की नजर पड़ी तो उसने पीछा करना शुरू कर दिया. वह बाइक रोकने के लिए कह रहा था लेकिन युवकों ने स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी. मामले में सीओ सदर मंजरी राव ने बताया कि युवती का अपहरण नहीं किया गया था. वायरल वीडियो में उसे लेकर जा रहे दोनों युवक उसके चचेरे भाई हैं. युवती को ले जाने से पहले मारपीट भी की गई है. फिलहाल तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सावन के तीसरे सोमवार पर काशी शिव आराधना में लीन, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े भक्त, कमिश्नर ने बरसाए फूल

युवती रास्ते भर बचाओ-बचाओ की आवाज लगाती रही. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर : कछवां इलाके में एक युवती ने परिजनों की रजामंदी के बिना अपने प्रेमी से शादी कर ली. इसके बाद प्रेमी के साथ रहने लगी. मामले को लेकर पंचायत हुई, थाने में भी दोनों पक्षों के लोग पहुंचे. इसके बावजूद युवती प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही. बालिग होने के कारण पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ भेज दिया. वह गांव के लिए निकली ही थी कि बाइक सवार चचेरे भाई उसे फिल्मी अंदाज में उठा ले गए. वह रास्ते भर बचाओ-बचाओ की गुहार लगाती रही. बाइक सवार एक मीडियाकर्मी ने पीछा किया तो उन्होंने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पड़री इलाके के एक गांव निवासी युवती के चचेरे भाई की शादी गोतवां गांव में हुई है. युवती अपनी भाभी के भाई से ही दिल लगा बैठी. घरवालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. 4 से पांच दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए. इसके बाद शादी भी कर ली. युवती प्रेमी के साथ उसके गांव में ही रह रही थी. दोनों की शादी के बाद उनके परिवारों में नाराजगी बढ़ गई थी.

रविवार को युवती के चचेरे भाई उसे ले जाने के लिए गांव पहुंचे लेकिन वह तैयार नहीं हुई. इस पर दोनों चचरे भाइयों ने उसके साथ मारपीट की. युवती थाने पहुंच गई. वहां काफी देर चली पंचायत में भी युवती प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद युवती को पुलिस ने उसके प्रेमी के घर जाने के लिए बोल दिया. रास्ते में दोनों चचेरे भाइयों ने बहन को जबरन बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद तेजी से उसे लेकर जाने लगे.

युवती रास्ते पर बचाओ-बचाओ की गुहार लगाती रही. एक मीडियाकर्मी की नजर पड़ी तो उसने पीछा करना शुरू कर दिया. वह बाइक रोकने के लिए कह रहा था लेकिन युवकों ने स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी. मामले में सीओ सदर मंजरी राव ने बताया कि युवती का अपहरण नहीं किया गया था. वायरल वीडियो में उसे लेकर जा रहे दोनों युवक उसके चचेरे भाई हैं. युवती को ले जाने से पहले मारपीट भी की गई है. फिलहाल तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सावन के तीसरे सोमवार पर काशी शिव आराधना में लीन, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े भक्त, कमिश्नर ने बरसाए फूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.