मिर्जापुर : मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक के राजापुर गोपालपुर गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव में किसी को वोट न देने का ऐलान किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव की सड़क 20 साल से खराब है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसी आक्रोश के चलते ग्रामीण सांसद और विधायक के विरोध को लेकर मुखर हो गए हैं. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
राजापुर गोपालपुर के ग्रामीणों का कहना है कि जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर मार्ग की दूरी पर गांव स्थित है. ग्रामीणों को कच्ची एवं जर्जर सड़क से जाना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर चोटिल होते रहते हैं. करीब 20 साल से सड़क की मांग करते आ रहे हैं. हर वर्ष हम प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को आवेदन देते हैं. निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक किसी ने हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण हम मतदान का बहिष्कार करेंगे. चार मतदान केंद्र हैं, चारों मतदान केंद्रों पर मत पेटिका इस बार खाली रहेगी.
विनोद सिंह और लालचंद मौर्य ग्राम प्रधान ने कहा कि मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर गांव स्थित है. सड़क बेहद खराब है. 20 साल से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है. केवल मांग पत्र ले लिया जाता है, कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. सड़क से आने जाने वाले ग्रामीण परेशान होते हैं. इसलिए अब हम लोग सब मिलकर निर्णय लिए हैं कि जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं. चुनाव से पहले कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो हम मतदान नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर: 'पुलिया नहीं तो वोट नहीं' बैनर लगाकर किया चुनाव बहिष्कार का एलान