मिर्जापुर : अदलहाट थाना क्षेत्र के करहट गांव के पास ट्रेन की चपेट में आकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों मासूम गोवर्धन पूजा के लिए फूल आदि लेने निकले थे और रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं. वहीं त्यौहार के दिन मासूमों की मौत से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. दोनों बच्चे बरईपुर गांव के रहने वाले थे.
बताया जा रहा है कि अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पास करहट गांव के सामने शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो मामूस बच्चों की मौत हो गई. बरईपुर गांव के रहने वाले दो राम आशीष और सत्यम गोवर्धन पूजा के लिए गूंग और भटकटईया के पौधे और फूल लेने निकले थे. इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. राम आशीष तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था और उसकी तीन बहनें हैं. भैया दूज के एक दिन पहले भाई राम आशीष की मौत से बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सत्यम सोनकर चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था. दोनों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है.
नरायनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जयदीप सिंह ने बताया कि बरईपुर गांव के रहने वाले दो बच्चों की ट्रेन की चपेट करने से मौत हुई है. जीआरपी की सूचना पर शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में बड़ा हादसा, मुंबई मेल ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत