भरतपुर. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शीशम तिराहा के पास स्थित एक मैरिज होम से शादी समारोह के दौरान 6 लाख की नकदी, 900 ग्राम चांदी और सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया. शादी समारोह में आए एक अज्ञात नाबालिग ने वारदात को अंजाम दिया. वारदात से पहले करीब दो घंटे तक नाबालिग ने रेकी की थी. काफी तलाशने के बाद भी चोरी करने वाले नाबालिग का पता नहीं लग सका. पीड़ित ने अटलबंध थाने में मामला दर्ज कराया है.
जीपीएफ से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत अशोक कुमार शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि 12 जुलाई को उनके बड़े भाई केदार नाथ शर्मा के पुत्र मोहित शर्मा का विवाह था. भाई केदारनाथ के पास एक पिट्ठू बैग में 6 लाख रुपए की नकदी, चांदी का नारियल, चांदी के पांच बर्तन, पायल, चुटकी, सोने का कांटा, गिफ्ट के लिफाफे लगभग 900 ग्राम चांदी, तीन-तीन लाख रुपए के दो राजस्थान बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा डीग के भाई केदारनाथ के नाम के क्रॉस चेक रखे हुए थे.
इसे भी पढ़ें - घर में सो रहे परिवार को कुंडी लगा किया बंद, पार किए जेवरात व 4 लाख रुपए - theft in alwar
रात 9.30 बजे बहन के ससुर वहां आए तो भाई केदारनाथ ने पिट्ठू बैग कुर्सी पर रखा और उनके पैर छूए. इतनी ही देर में करीब 14-15 साल का एक नाबालिग नकदी और आभूषण भरे बैग को चोरी कर ले गया. पैर छूने के बाद जैसे ही भाई ने देखा तो कुर्सी पर से बैग गायब था. जब उसकी तलाश की और पूछताछ की तो पता चला कि एक लड़का जो मैरिज होम में करीब दो घंटे से घूम रहा था, वो बैग को उठाकर ले गया. उसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिला. छानबीन से पता चला कि बालक मैरिज होम में करीब दो घंटे से मौजूद था, लेकिन सभी लोग समझ रहे थे कि समारोह में आए लोगों में से किसी का बालक है.
चोरी की वारदात के बाद जब मैरिज होम के संचालक से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए कहा गया तो पता चला कि उसके सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. पीडित को संचालक ने बताया कि एक दिन पूर्व आए तेज तूफान के दौरान उसके सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए और जनरेटर भी फुंक गया. इस कारण उनके सीसीटीवी से फुटेज मिल पाना मुश्किल है.
केदारनाथ शर्मा श्रीगंगानगर में कॉलेज से सेवानिवृ़त हैं. वे अपने बेटे का विवाह कराने के लिए श्रीगंगानगर से भरतपुर आए थे, क्योंकि उनके भाई अशोक कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य परिवार के लोग व रिश्तेदार भरतपुर ही रहते हैं. वधू पक्ष भी गोवर्धन से विवाह संपन्न कराने के लिए भरतपुर आए थे. अटलबंध थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया. नाबालिग आरोपी की पहचान कर तलाशने का प्रयास किया जा रहा है.