ETV Bharat / state

गिरिडीह में नाबालिग से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले - MINOR RAPED IN GIRIDIH

गिरिडीह में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

MINOR RAPED IN GIRIDIH
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 7:23 PM IST

गिरिडीह: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली फिर एक घटना घटी है. इस बार एक ट्रैक्टर चालक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को गिरिडीह जिले के सरिया थाना इलाके में अंजाम दिया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि सरिया थाना अंतर्गत एक नाबालिग शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने मौका का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया. नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तब परिजन एवं ग्रामीण जुट गए और ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. आरोपी को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट भी की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रविवार को गिरिडीह भेज दिया है.

रेप की यह घटना शनिवार शाम की है. पुलिस को घटना की जानकारी रविवार को सुबह दी गई. बता दें कि गिरिडीह जिले में एक सप्ताह के अंदर नाबालिग से रेप की यह तीसरी घटना है. इसके पूर्व बगोदर में इस तरह की दो घटनाएं हुई हैं. सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. इधर दुष्कर्म की इस घटना की जेएलकेएम नेता धर्मदेव महतो ने निंदा की है. साथ ही पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

गिरिडीह: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली फिर एक घटना घटी है. इस बार एक ट्रैक्टर चालक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को गिरिडीह जिले के सरिया थाना इलाके में अंजाम दिया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि सरिया थाना अंतर्गत एक नाबालिग शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने मौका का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया. नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तब परिजन एवं ग्रामीण जुट गए और ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. आरोपी को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट भी की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रविवार को गिरिडीह भेज दिया है.

रेप की यह घटना शनिवार शाम की है. पुलिस को घटना की जानकारी रविवार को सुबह दी गई. बता दें कि गिरिडीह जिले में एक सप्ताह के अंदर नाबालिग से रेप की यह तीसरी घटना है. इसके पूर्व बगोदर में इस तरह की दो घटनाएं हुई हैं. सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. इधर दुष्कर्म की इस घटना की जेएलकेएम नेता धर्मदेव महतो ने निंदा की है. साथ ही पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह के बगोदर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, मामले में किशोर निरुद्ध

51 साल के अधेड़ ने 9 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल ले जाते समय पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.