ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में नाबालिग को भगाकर ले गया लड़का, शादी रचाने के बाद फोटो डाली तो परिजनों के उड़े होश - रुद्रप्रयाग में नाबालिग की शादी

Minor Girl Marriage in Rudraprayag अब पढ़ने लिखने की उम्र में बच्चे घर से भागकर शादी करने जैसे कदम उठा रहे हैं. रुद्रप्रयाग में भी 19 साल के लड़के ने 13 साल की लड़की भगाई, फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी रचाने के बाद दोनों ने फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल दी. जिसे देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए.

Minor Girl Marriage in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में नाबालिग की शादी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 9:58 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बाल विवाह के मामले अक्सर सामने आते हैं. कई मामलों में तो किशोर और किशोरी खुद ही शादी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग जिले के जखोली से सामने आया है. जहां एक 19 साल के लड़के ने 13 साल की लड़की को भगाकर शादी रचा ली. इसका पता तब चला जब दोनों ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. सोशल मीडिया पर फोटो देखते ही परिजनों के होश उड़ गए. वहीं, पूरा मामला अब रुद्रप्रयाग पुलिस के पास पहुंच गया है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 3 फरवरी को जखोली के 19 साल के लड़का दूसरे गांव की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया. जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली. बताया जा रहा है कि प्रेमी ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल दी. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. उधर, लड़की के परिजनों ने 6 फरवरी को क्षेत्रीय पटवारी को मामले को लेकर शिकायत दी.

वहीं, पटवारी ने 7 फरवरी को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार से मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरण करने की मांग की. जिसके बाद शुक्रवार 9 फरवरी को मामला रेगुलर पुलिस रुद्रप्रयाग के पास आया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं, पुलिस लड़की को लड़के के पास से वापस ले आई है.

अब लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके अलावा लड़के को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को नाबालिग बच्ची और आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बाल विवाह के मामले अक्सर सामने आते हैं. कई मामलों में तो किशोर और किशोरी खुद ही शादी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग जिले के जखोली से सामने आया है. जहां एक 19 साल के लड़के ने 13 साल की लड़की को भगाकर शादी रचा ली. इसका पता तब चला जब दोनों ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. सोशल मीडिया पर फोटो देखते ही परिजनों के होश उड़ गए. वहीं, पूरा मामला अब रुद्रप्रयाग पुलिस के पास पहुंच गया है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 3 फरवरी को जखोली के 19 साल के लड़का दूसरे गांव की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया. जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली. बताया जा रहा है कि प्रेमी ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल दी. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. उधर, लड़की के परिजनों ने 6 फरवरी को क्षेत्रीय पटवारी को मामले को लेकर शिकायत दी.

वहीं, पटवारी ने 7 फरवरी को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार से मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरण करने की मांग की. जिसके बाद शुक्रवार 9 फरवरी को मामला रेगुलर पुलिस रुद्रप्रयाग के पास आया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं, पुलिस लड़की को लड़के के पास से वापस ले आई है.

अब लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके अलावा लड़के को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को नाबालिग बच्ची और आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.