ETV Bharat / state

किशनपुरा हत्याकांड का खुलासा: नाबालिग संग दो लोगों ने की युवक की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में - Murder accused arrested in Ajmer

अजमेर के पुष्कर के समीप किशनपुरा गांव में एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक किशोर और दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Murder accused arrested in Ajmer
किशनपुरा हत्याकांड का खुलासा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 7:33 PM IST

हत्या के मामले का 48 घंटे बाद खुलासा

अजमेर. पुष्कर के निकट किशनपुरा गांव में युवक की हत्या के मामले में 48 घंटे बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या गांव के ही एक नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी. खास बात यह है कि दोनों अभियुक्तों ने 20 हजार रुपए में युवक की हत्या करने में नाबालिग का साथ दिया था. हत्या के मामले में नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 48 घंटे पहले किशनपुरा गांव निवासी सूरज मौर्य पुत्र कालू मौर्य का शव मिला था. सूरज के सिर, चेहरे और गले पर गहरे जख्म थे. प्रथम दृष्टया यह कत्ल की वारदात लग रही थी. मृतक के पिता कालू लाल मौर्य ने अपने पुत्र के कत्ल का पुष्कर पुलिस थाने में 13 मार्च को नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. कालू लाल मौर्य ने रिपोर्ट में बताया कि देर शाम को ओम काशी फैक्ट्री से सूरज अपने घर लौटा. इसके बाद वह अपने कुएं की ओर गया था.

पढ़ें: झगड़े के बाद महिला ने गला दबाकर की थी पति की हत्या, 19 महीने के बाद ऐसे हुआ खुलासा

किशनपुरा गांव के ही नाबालिग लड़के के साथ सूरज का पुराना विवाद था. 2020 में नाबालिग लड़के और उसके पुत्र के बीच पुष्कर थाने में परस्पर मुकदमे भी दर्ज हुए थे. उनका आरोप था की नाबालिग लड़के ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया. इस हमले में सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूरज को पुष्कर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें: राहगीरों से लूटपाट करने वाले लुटेरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई. पुष्कर और पीसांगन थाने को भी टीम में शामिल किया गया. मौके से एफएसएल और एमओबी टीम ने साक्ष्य जुटाए. टीम को वारदात में जो सुराग मिले थे, उसके आधार पर 48 घंटे के भीतर घटना में शामिल तीनों जनों को पकड़ लिया है. एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मदारपुरा निवासी 22 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र मेघराज सिंह रावत और 24 वर्षीय धनराज सिंह पुत्र राम सिंह रावत है. तीसरा नाबालिग बालक है. जिसको निरुद्ध किया गया है.

पढ़ें: लूट व तोड़फोड़ मामले का खुलासा: हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

20 हजार रुपए के लिए कत्ल में दिया साथ: एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि नाबालिग बालक की सूरज बिश्नोई के साथ पुरानी रंजिश थी. नाबालिग बालक ने विशाल और धनराज को अपनी रंजिश की कहानी सुनाई और फिर 20 हजार रुपए में दोनों आरोपियों को सूरज का कत्ल करने के लिए राजी कर लिया. पैसे के लालच में दोनों आरोपियों ने नाबालिक बालक के साथ मिलकर सूरज की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी. प्रकरण में पुलिस अनुसंधान कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों की कत्ल में भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है.

हत्या के मामले का 48 घंटे बाद खुलासा

अजमेर. पुष्कर के निकट किशनपुरा गांव में युवक की हत्या के मामले में 48 घंटे बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या गांव के ही एक नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी. खास बात यह है कि दोनों अभियुक्तों ने 20 हजार रुपए में युवक की हत्या करने में नाबालिग का साथ दिया था. हत्या के मामले में नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 48 घंटे पहले किशनपुरा गांव निवासी सूरज मौर्य पुत्र कालू मौर्य का शव मिला था. सूरज के सिर, चेहरे और गले पर गहरे जख्म थे. प्रथम दृष्टया यह कत्ल की वारदात लग रही थी. मृतक के पिता कालू लाल मौर्य ने अपने पुत्र के कत्ल का पुष्कर पुलिस थाने में 13 मार्च को नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. कालू लाल मौर्य ने रिपोर्ट में बताया कि देर शाम को ओम काशी फैक्ट्री से सूरज अपने घर लौटा. इसके बाद वह अपने कुएं की ओर गया था.

पढ़ें: झगड़े के बाद महिला ने गला दबाकर की थी पति की हत्या, 19 महीने के बाद ऐसे हुआ खुलासा

किशनपुरा गांव के ही नाबालिग लड़के के साथ सूरज का पुराना विवाद था. 2020 में नाबालिग लड़के और उसके पुत्र के बीच पुष्कर थाने में परस्पर मुकदमे भी दर्ज हुए थे. उनका आरोप था की नाबालिग लड़के ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया. इस हमले में सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूरज को पुष्कर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें: राहगीरों से लूटपाट करने वाले लुटेरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई. पुष्कर और पीसांगन थाने को भी टीम में शामिल किया गया. मौके से एफएसएल और एमओबी टीम ने साक्ष्य जुटाए. टीम को वारदात में जो सुराग मिले थे, उसके आधार पर 48 घंटे के भीतर घटना में शामिल तीनों जनों को पकड़ लिया है. एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मदारपुरा निवासी 22 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र मेघराज सिंह रावत और 24 वर्षीय धनराज सिंह पुत्र राम सिंह रावत है. तीसरा नाबालिग बालक है. जिसको निरुद्ध किया गया है.

पढ़ें: लूट व तोड़फोड़ मामले का खुलासा: हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

20 हजार रुपए के लिए कत्ल में दिया साथ: एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि नाबालिग बालक की सूरज बिश्नोई के साथ पुरानी रंजिश थी. नाबालिग बालक ने विशाल और धनराज को अपनी रंजिश की कहानी सुनाई और फिर 20 हजार रुपए में दोनों आरोपियों को सूरज का कत्ल करने के लिए राजी कर लिया. पैसे के लालच में दोनों आरोपियों ने नाबालिक बालक के साथ मिलकर सूरज की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी. प्रकरण में पुलिस अनुसंधान कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों की कत्ल में भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.