जमुई : बिहार के जमुई में अपराधियों ने घर में घुसकर बम रखा और घर के नाबालिग को उठा लिया. 14 वर्षीय किशोर का अपहरण कर अपराधियों ने परिवार वालों से फिरौती भी मांगी. उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो पूरे परिवार को उड़ा देंगे. परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने फिर उनसे फिरौती की मांग की.
बम को सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज : इधर बदमाशों के जाने के बाद पूरे परिवार की हालत खराब थी. पूरी रात घर वाले डर के साये में रहे फिर कुछ घंटे बाद घर में बम रखे होने की सूचना सिकंदरा थाना प्रभारी मिंटू सिंह को दी. थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ दलबल मौके पर पहुंचे.
घर में बम रखकर जमुई में अपहरण : परिवार ने बताया कि कुछ नकाबपोश अपराधी घर में घुसे और दो काली प्लास्टिक में बम रखकर धमकी दी और उनके घर के एक बच्चे को उठा ले गए. इधर पुलिस ने बम को जब्त कर बम निरोधी दस्ते से उसे डिफ्यूज कराया. हालांकि, अभी तक परिजनों को बच्चा नहीं मिला है.
पुलिस ने शुरू की जांच : पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का लग रहा है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही अपहृत बालक को बरामद कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
"घर में बम रखकर बच्चे का अपहरण किया गया है. सूचना पर पुलिस ने बम को जब्त कर उसे बम निरोधक दस्ते से डिफ्यूज कराया है. अपहृत की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.''- मिंटू कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सिकंदरा
ये भी पढ़ें-