ETV Bharat / state

लखनऊ में लिफ्ट हादसा; नाबालिग सफाई कर्मचारी की लिफ्ट में दर्दनाक मौत, कैसे हुआ हादसा? - LIFT ACCIDENT IN LUCKNOW

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला, फायर यूनिट ने क्रेन की मदद से नाबालिग के शव को लिफ्ट बाहर निकाला

Etv Bharat
बच्चे को लिफ्ट से पाहर निकालते दमकल कर्मचारी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 8:18 PM IST

लखनऊः राजधानी में शुक्रवार को लिफ्ट हादसा हो गया. सरोजनीनगर थानार्न्तगत ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग नंबर 9 के पास स्थित बिल्डिंग की लिफ्ट अटकने से16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे लिफ्ट के वायरमैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद फायर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लिफ्ट में फंसे बच्चे को बाहर निकाल कर लोकबन्धु हास्पिटल पहुंचाया. जहं डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बिल्डिंग में सफाई करता था किशोरः जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से वृन्दावन कालोनी के सेक्टर-5 निवासी शैलेंद्र राजवंशी का 16 वर्षीय बेटा शरद राजवंशी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अशोक लीलैण्ड बिल्डिंग में सफाई का कार्य करता था. रोज की तरह शरद शुक्रवार को भी घर से काम करने निकला था. शरद के पिता ने बताया कि लगभग 4 बजे सूचना मिली की बेटा शरद घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए लोकबन्धु हास्पिटल लेकर गये हैं. जब वह बिल्डिंग पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा हादसे की जानकारी हुई.

ट्रांसपोर्ट नगर में लिफ्ट हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

क्रेन की मदद से बच्चे को बाहर निकालाः हादसा कैसे हुए इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. क्योंकि जब पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो बिल्डिंग के अन्दर काम करने वाले सभी कर्मचारी भाग चुके थे. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके बिल्डिंग में कार्य करने वाले कर्मचारियों को तलाश रही है. सूचना पाकर पहुंची फायर टीम ने क्रेन के जरिये रेस्क्यू करके दूसरी मंजिल पर रुकी लिफ्ट में जाकर लिफ्ट में फंसे बच्चे को बाहर निकालकर इलाज के लिए लोकबन्धु हास्पिटल भेजा. जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बिल्डिंग के कर्मचारी भागेः सरोजनीनगर फायर आफिसर सुमित सिंह ने बताया कि अज्ञात कालर द्वारा लिफ्ट में फंसकर बच्चे की मौत की सूचना दी थी. जिस पर टीम तुरन्त ही मौके पर पहुंची और फायर इक्यूपमेंट की मदद से बच्चे को बाहर निकाला. जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो बिल्डिंग के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था. जिसके कारण हादसा कब और कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, पीसीएस अधिकारी की पत्नी व असिस्टेंट घायल

लखनऊः राजधानी में शुक्रवार को लिफ्ट हादसा हो गया. सरोजनीनगर थानार्न्तगत ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग नंबर 9 के पास स्थित बिल्डिंग की लिफ्ट अटकने से16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे लिफ्ट के वायरमैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद फायर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लिफ्ट में फंसे बच्चे को बाहर निकाल कर लोकबन्धु हास्पिटल पहुंचाया. जहं डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बिल्डिंग में सफाई करता था किशोरः जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से वृन्दावन कालोनी के सेक्टर-5 निवासी शैलेंद्र राजवंशी का 16 वर्षीय बेटा शरद राजवंशी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अशोक लीलैण्ड बिल्डिंग में सफाई का कार्य करता था. रोज की तरह शरद शुक्रवार को भी घर से काम करने निकला था. शरद के पिता ने बताया कि लगभग 4 बजे सूचना मिली की बेटा शरद घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए लोकबन्धु हास्पिटल लेकर गये हैं. जब वह बिल्डिंग पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा हादसे की जानकारी हुई.

ट्रांसपोर्ट नगर में लिफ्ट हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

क्रेन की मदद से बच्चे को बाहर निकालाः हादसा कैसे हुए इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. क्योंकि जब पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो बिल्डिंग के अन्दर काम करने वाले सभी कर्मचारी भाग चुके थे. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके बिल्डिंग में कार्य करने वाले कर्मचारियों को तलाश रही है. सूचना पाकर पहुंची फायर टीम ने क्रेन के जरिये रेस्क्यू करके दूसरी मंजिल पर रुकी लिफ्ट में जाकर लिफ्ट में फंसे बच्चे को बाहर निकालकर इलाज के लिए लोकबन्धु हास्पिटल भेजा. जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बिल्डिंग के कर्मचारी भागेः सरोजनीनगर फायर आफिसर सुमित सिंह ने बताया कि अज्ञात कालर द्वारा लिफ्ट में फंसकर बच्चे की मौत की सूचना दी थी. जिस पर टीम तुरन्त ही मौके पर पहुंची और फायर इक्यूपमेंट की मदद से बच्चे को बाहर निकाला. जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो बिल्डिंग के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था. जिसके कारण हादसा कब और कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, पीसीएस अधिकारी की पत्नी व असिस्टेंट घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.