भोपाल। ऐशबाग आरओबी को जून में बनकर तैयार किया जाना है लेकिन अभी भी पुल का काम रुका हुआ है. दरअसल, ये इलाका मंत्री विश्वास सारंग की विधानसभा सीट में आता है. इस पुल को पिछले साल सितंबर में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन अभी भी काम सुस्त चाल से चल रहा है. बुधवार को मंत्री विश्वास सारंग पुल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाया, लेकिन चीफ इंजीनियर संजय खांडे मौके पर नहीं पहुंचे. चीफ इंजीनियर के नहीं पहुंचने से मंत्री नाराज हो गए.
आरओबी बनने के बाद जाम की समस्या से मिलेगी निजात
मंत्री विश्वास सारंग ने चीफ इंजीनियर को डांट लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी ओवरब्रिज के निरीक्षण में आप नहीं पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री सारंग के साथ पीडब्लूडी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान रेलवे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसका काम जून में पूरा हो जायेगा. मंत्री सारंग ने कहा कि आरओबी के बन जाने से भोपालवासियों को बड़ी सौगात मिलेगी. बता दें कि ऐशबाग में आरओबी की मांग सालों पुरानी है. रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से लोगों को डेढ़ किमी का चक्कर काटना पड़ता है. पुल बोगदा से प्रभात चौराहा और जिंसी चौराहा की ओर रोजाना जाम लगता है.
ALSO READ: |
रेलवे व पीडब्लूडी के बीच जमीन का मामला फंसा
ऐशबाग रेलवे क्रासिंग पर 645 मीटर आरओबी बन रहा है. इसमें 70 मीटर हिस्सा रेलवे का है. 20 करोड़ की लागत से बनने वाले इस आरओबी को पिछले साल मार्च में स्वीकृति मिली थी. मई 2022 में ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ. निर्माण के लिए डेढ़ साल का समय तय किया गया था. पीडब्ल्यूडी इसे सितंबर अंत तक शुरू करना चाहता है. लेकिन इस बीच रेलवे और पीडब्ल्यूडी के बीच जमीन को लेकर मामला अटका रहा. अब फिर काम शुरू हो गया है. मंत्री सारंग के मुताबिक इसी साल जून के आखिर में ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा.