बलौदा बाजार: प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा होली के मौके पर अपने गृहगांव चापा पहुंचे. मंत्री जी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया. होली मिलन समारोह में होली की बधाई देने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ फाग गीत भी गाया. फाग गीतों के साथ साथ मंत्रीजी ने नगाड़ा पर भी हाथ आजमाया. टंकराम वर्मा ने कहा कि होली सबके लिए खुशियां लेकर आए. पीएम मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत विकसित भारत बने. हम सभी को इसके लिए मिलकर कोशिश करना है.
मंत्री टंकराम वर्मा ने दी होली की बधाई: मंत्री टंकराम वर्मा ने गृह गांव में लोगों को होली की बधाई दी. मीडिया से बातचीत में मंत्रीजी ने कहा कि प्रदेश विकास की रफ्तार में आगे रहे इसके लिए हमें काम करना है. मंत्री वर्मा ने इस मौके पर तीन महीनों में सरकार के किए हुए कामों को भी गिनाया. मंत्री वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो त्योहार को शांति और सदभाव के साथ मनाएं.
कलेक्टर ने बजाया नगाड़ा: होली मिलन समारोह में जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहान भी शामिल हुए. कलेक्टर ने फाग गीतों पर हुरियारों की टोली के साथ नगाड़ा भी बजाया. कलेक्टर ने लोगों त्योहार को शांति से मनाने की हिदायत दी. चुनावी साल होने के चलते इस बार होली पर सभी मंत्री और नेता अपने अपने गृहजिले में कैंप कर रहे हैं. होली मिलन के साथ साथ चुनाव का प्रचार भी चल रहा है.