अजमेरः ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि डोटासरा के सभी बयान सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने वाले होते हैं. शुक्रवार को रावत ने सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत की. रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ईआरसीपी को लेकर लोगों में भ्रम फैला रही है.
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि ईआरसीपी के प्रोजेक्ट पर सन् 2017 में वसुंधरा सरकार में काम शुरू हुआ था. उसके बाद गहलोत सरकार ने कागजों में भी इसको उतारने का काम नहीं किया. केवल बातें करके जनता को गुमराह करते रहे. रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में जल क्रांति का नया सूत्रपात किया है. ईआरसीपी योजना के तहत पार्वती और कालेश्वर नदी का पानी लिफ्ट करके पूर्वी राजस्थान के कई जिलों को पेयजल और सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच जो विवाद था उसका हल निकाला गया. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच डीपीआर बनने को लेकर एमओयू हुआ. इस डीपीआर को केंद्रीय जल बोर्ड को संभला दिया है. धरातल पर ईआरसीपी प्रोजेक्ट पर काम जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी इस वृहद योजना का जल्द शिलान्यास करेंगे.
उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रथम फेज के कामों के टेंडर जारी हो चुके हैं. जल्द ही यह काम भी पूरे हो जाएंगे. रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बजट में राजस्थान में वाटर ग्रेड बनाने की घोषणा की थी. इसके माध्यम से आगामी दिनों में प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का काम होगा. प्रदेश की नदियों का पानी राजस्थान के अंतिम छोर तक कैसे पहुंचे, इस सोच के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वाटर ग्रेड की घोषणा की है.
यमुना समझौते से 3 जिलों को मिलेगा पानी : मंत्री रावत ने कहा कि चूरू, सीकर और झुंझुनू जिले की यमुना के पानी से प्यास बुझेगी. इस मसले पर पहले बातें ही की जाती थी. इस प्रोजेक्ट पर भी डीपीआर बनने के लिए एमओयू हो चुका है. इस काम को भी जल्द आगे बढ़ाएंगे. राजस्थान के चारों ओर नदिया मसलन माही, नर्मदा का पानी भी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे.
तब मंत्री डोटासरा ने आमजन का उड़ाया था मजाक : मंत्री रावत ने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा किसान नेता और प्रदेश के सीएम भजन लाल शर्मा के खिलाफ बयान देते हैं. यह उनका ही नहीं, प्रदेश के किसानों का भी अपमान है. जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्रियों ने मजे लेने का काम किया है. होटलों में ऐशो आराम किया है. आमजन मंत्रियों के घर पर जाते तो उनका मजाक उड़ाया जाता था. तत्कालीन समय में मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा ने भी उनके घर आए आमजन का किस तरह से अपमान किया था, यह सब ने देखा था.
गांधी परिवार को खुश करने के बयान देते हैं डोटासरा : मंत्री रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचार की जननी रही है, जबकि बीजेपी ने हमेशा भ्रष्टाचार को रोका है. डोटासरा का हर बयान सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने के लिए आता है. उनकी ओर से लिखी गई पटकथा को ही डोटासरा जारी करते हैं.