ETV Bharat / state

'एक समय नेता अलकतरा पीने और गिट्टी खाने का काम करते थे', चारा घोटाले के बहाने नीतीश के मंत्री का लालू पर निशाना - SHRAVAN KUMAR ATTACKS LALU YADAV

श्रवण कुमार ने चारा घोटाले को लेकर लालू यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक समय नेता अलकतरा पीते थे और गिट्टी खाते थे.

Shravan Kumar attacks Lalu Yadav
नीतीश कुमार के मंत्री का लालू पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 7:44 AM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. जहां ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान श्रवण कुमार ने इशारों ही इशारों में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था, जब बिहार में न सड़कें थी और न ही बिजली थी. न तो गांव में अन्य साधन थे. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर बिहार का पैसा कहा जाता था. यहां के नेताओं की जेब मे जाता था, यहां के नेता अलकतरा पीते थे और गिट्टी खाते थे.

लालू पर श्रवण कुमार का तंज: न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एक समय था. जब बिहार के नेता अलकतरा पीते थे, चारा और गिट्टी खाने का काम करते थे. बिहार सरकार के द्वारा जो बजट तैयार किया जाता था, वह सारा पैसा नेताओं के पेट में चला जाता था. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन में अब जो लाखों करोड़ का बजट बना रहा है. उससे गांव का विकास हो रहा है. सड़कें, बिजली, पानी की व्यवस्था में खर्च किया जा रहा है.

रोहतास में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन (ETV Bharat)

"एक समय बिहार में अलकतरा पीने का काम होता था. चारा घोटाला होता था. गिट्टी खाने का काम होता था. बिहार के बजट का जो पैसा होता था, वह नेताओं के पेट में जाता था."- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

नीतीश सरकार में चौतरफा विकास: इस दौरान पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, सभी लोग जानते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य में चौतरफा विकास हुआ है. शिक्षा-स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में विकास हुआ है. महिला सशक्तिकरण के लिए भी सीएम ने काफी काम किए हैं.

ये भी पढ़ें:

'भूलिएगा मत.. बिहार में सब काम मैंने किया है' नीतीश कुमार का बड़ा दावा

'लालू की सरकार वापस आने पर एक अणे मार्ग से मांगी जाएगी फिरौती', उपेंद्र कुशवाहा

'यात्रा में क्या लूट हो सकती है?' संजय झा का तेजस्वी पर प्रहार, बोले- 'लालू राज में कोई नहीं बचा'

सासाराम: बिहार के रोहतास में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. जहां ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान श्रवण कुमार ने इशारों ही इशारों में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था, जब बिहार में न सड़कें थी और न ही बिजली थी. न तो गांव में अन्य साधन थे. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर बिहार का पैसा कहा जाता था. यहां के नेताओं की जेब मे जाता था, यहां के नेता अलकतरा पीते थे और गिट्टी खाते थे.

लालू पर श्रवण कुमार का तंज: न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एक समय था. जब बिहार के नेता अलकतरा पीते थे, चारा और गिट्टी खाने का काम करते थे. बिहार सरकार के द्वारा जो बजट तैयार किया जाता था, वह सारा पैसा नेताओं के पेट में चला जाता था. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन में अब जो लाखों करोड़ का बजट बना रहा है. उससे गांव का विकास हो रहा है. सड़कें, बिजली, पानी की व्यवस्था में खर्च किया जा रहा है.

रोहतास में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन (ETV Bharat)

"एक समय बिहार में अलकतरा पीने का काम होता था. चारा घोटाला होता था. गिट्टी खाने का काम होता था. बिहार के बजट का जो पैसा होता था, वह नेताओं के पेट में जाता था."- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

नीतीश सरकार में चौतरफा विकास: इस दौरान पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, सभी लोग जानते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य में चौतरफा विकास हुआ है. शिक्षा-स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में विकास हुआ है. महिला सशक्तिकरण के लिए भी सीएम ने काफी काम किए हैं.

ये भी पढ़ें:

'भूलिएगा मत.. बिहार में सब काम मैंने किया है' नीतीश कुमार का बड़ा दावा

'लालू की सरकार वापस आने पर एक अणे मार्ग से मांगी जाएगी फिरौती', उपेंद्र कुशवाहा

'यात्रा में क्या लूट हो सकती है?' संजय झा का तेजस्वी पर प्रहार, बोले- 'लालू राज में कोई नहीं बचा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.