ETV Bharat / state

विजयासन देवी धाम में शिवराज सिंह ने की विशेष पूजा-अर्चना, किसान सम्मान निधि को लेकर दी बड़ी खुशखबरी - Shivraj Singh Visit Vijayasan Devi - SHIVRAJ SINGH VISIT VIJAYASAN DEVI

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के विजयासन देवी धाम में जाकर विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं. मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड है और उसकी आत्मा किसान हैं.

SEHORE VIJAYASAN DEVI SHIVRAJ SINGH
विजयासन देवी धाम में शिवराज सिंह ने की विशेष पूजा-अर्चना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 8:08 PM IST

सीहोर। सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह व पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ सीहोर जिले के विजयासन देवी धाम सलकनपुर पहुंचे. धाम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने माता विजयासन की पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ी जानकारी दी.

विजयासन देवी धाम में शिवराज सिंह ने की विशेष पूजा-अर्चना (Etv Bharat)

सीहोर के विजयासन देवी धाम पहुंचे शिवराज

मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस के माध्यम से भोपाल लौटे हैं. इस यात्रा के दौरान चौहान का रास्ते में कई स्टेशनों पर स्वागत हुआ. इसके बाद सोमवार को शिवराज सीहोर के विजयासन देवी धाम पहुंचे. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो. भारत के विकास में कृषि का विशेष स्थान है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड है और उसकी आत्मा किसान हैं.

कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए सतत काम करता रहूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेती के विकास और किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ने का काम किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें:

कृषि मंत्री बन शिवराज सिंह ने पत्नी साधना संग पकड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, फिर पूरे रास्ते जो हुआ बस देखें

वसुंधरा राजे से शिवराज सिंह मिले तो क्या बात हुई? पीएम दौरे पर तो ठसक से कृषि मंत्री का दिल्ली खेल शुरु

किसानों को दी बड़ी खुशखबरी

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने आगे कहा कि ''18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में आयोजित कार्यक्रम में देश के किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अंतरित करेंगे. खेती का तेजी से विकास हो और किसान आगे बढ़े, इसके लिए 100 दिन की कार्य योजना बनाई है. ग्रामीण विकास भी सरकार की प्राथमिकता है और पहली कैबिनेट बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने का निर्णय लिया, ताकि गरीबों के खुद के पक्के मकान का सपना पूरा हो सके.''

सीहोर। सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह व पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ सीहोर जिले के विजयासन देवी धाम सलकनपुर पहुंचे. धाम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने माता विजयासन की पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ी जानकारी दी.

विजयासन देवी धाम में शिवराज सिंह ने की विशेष पूजा-अर्चना (Etv Bharat)

सीहोर के विजयासन देवी धाम पहुंचे शिवराज

मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस के माध्यम से भोपाल लौटे हैं. इस यात्रा के दौरान चौहान का रास्ते में कई स्टेशनों पर स्वागत हुआ. इसके बाद सोमवार को शिवराज सीहोर के विजयासन देवी धाम पहुंचे. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो. भारत के विकास में कृषि का विशेष स्थान है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड है और उसकी आत्मा किसान हैं.

कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए सतत काम करता रहूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेती के विकास और किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ने का काम किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें:

कृषि मंत्री बन शिवराज सिंह ने पत्नी साधना संग पकड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, फिर पूरे रास्ते जो हुआ बस देखें

वसुंधरा राजे से शिवराज सिंह मिले तो क्या बात हुई? पीएम दौरे पर तो ठसक से कृषि मंत्री का दिल्ली खेल शुरु

किसानों को दी बड़ी खुशखबरी

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने आगे कहा कि ''18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में आयोजित कार्यक्रम में देश के किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अंतरित करेंगे. खेती का तेजी से विकास हो और किसान आगे बढ़े, इसके लिए 100 दिन की कार्य योजना बनाई है. ग्रामीण विकास भी सरकार की प्राथमिकता है और पहली कैबिनेट बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने का निर्णय लिया, ताकि गरीबों के खुद के पक्के मकान का सपना पूरा हो सके.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.