ETV Bharat / state

मॉनसून से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे मंत्री सतपाल महाराज, रोड और डैम सेफ्टी पर होगा सेमिनार - Preparation Before Monsoon - PREPARATION BEFORE MONSOON

Preparation Before Monsoon मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मॉनसून से पहले ही मॉनसून में होने वाली दिक्कतों पर चर्चा के साथ ही रोड मैप तैयार करने की रणनीति तैयार की गई.

Preparation Before Monsoon
Etv Bharatमॉनसून से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे मंत्री सतपाल महाराज (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 7:17 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 7:23 PM IST

मॉनसून से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे मंत्री सतपाल महाराज. (VIDEO- ETV BHARAT)

देहरादूनः उत्तराखंड के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को देहरादून के यमुना कॉलोनी में विभागीय अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की. इस मौके पर उन्होंने रोड सेफ्टी और डैम सेफ्टी को लेकर दोनों विभागों को संयुक्त रूप से सेमिनार करने, मॉनसून सीजन में भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए जल भराव वाले स्थानों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों से कहा कि, भूस्खलन के दौरान सड़कों से मलबा हटाने और जेसीबी की व्यापक उपलब्धता के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित सड़कों की मरम्मत और नालियों की सफाई समय से करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा मॉनसून सीजन के दौरान अधिकारी फोन पर अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करें और जनता को होने वाली सभी समस्याओं का समय से निराकरण करें.

मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि मॉनसून सीजन हेतु मशीनों और नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है. स्मार्ट सिटी के कार्यों के तहत देहरादून के आराघर चौक मार्ग पर 34.80करोड़, घंटाघर-दिलाराम चौक मार्ग पर 36.15 करोड़ और कृष्ण नगर घंटाघर चौक मार्ग पर 38.79 करोड़ के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं. विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश में 28 सीटों का नवनिर्माण किया गया है. 211 करोड़ सड़कों के नवीनीकरण का कार्य किया जा चुका है.

महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 759.19 करोड़ के 273 कार्य स्वीकृत किए गए थे. जिनमें से 72 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. 104 कार्य प्रगति पर हैं. जबकि 61 कार्य में प्रक्रिया गतिमान है. योजना के तहत अभी तक 297.90 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है. केंद्रीय सरकार स्थापना निधि अंतर्गत 13 मार्गों के सुधारीकरण 259.01 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त कर समस्त मार्गों में कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड सर्विलांस सिस्टम लगाने के लिए बजट को मिली मंजूरी, अवैध खनन पर होगी सख्त निगरानी

मॉनसून से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे मंत्री सतपाल महाराज. (VIDEO- ETV BHARAT)

देहरादूनः उत्तराखंड के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को देहरादून के यमुना कॉलोनी में विभागीय अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की. इस मौके पर उन्होंने रोड सेफ्टी और डैम सेफ्टी को लेकर दोनों विभागों को संयुक्त रूप से सेमिनार करने, मॉनसून सीजन में भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए जल भराव वाले स्थानों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों से कहा कि, भूस्खलन के दौरान सड़कों से मलबा हटाने और जेसीबी की व्यापक उपलब्धता के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित सड़कों की मरम्मत और नालियों की सफाई समय से करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा मॉनसून सीजन के दौरान अधिकारी फोन पर अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करें और जनता को होने वाली सभी समस्याओं का समय से निराकरण करें.

मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि मॉनसून सीजन हेतु मशीनों और नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है. स्मार्ट सिटी के कार्यों के तहत देहरादून के आराघर चौक मार्ग पर 34.80करोड़, घंटाघर-दिलाराम चौक मार्ग पर 36.15 करोड़ और कृष्ण नगर घंटाघर चौक मार्ग पर 38.79 करोड़ के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं. विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश में 28 सीटों का नवनिर्माण किया गया है. 211 करोड़ सड़कों के नवीनीकरण का कार्य किया जा चुका है.

महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 759.19 करोड़ के 273 कार्य स्वीकृत किए गए थे. जिनमें से 72 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. 104 कार्य प्रगति पर हैं. जबकि 61 कार्य में प्रक्रिया गतिमान है. योजना के तहत अभी तक 297.90 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है. केंद्रीय सरकार स्थापना निधि अंतर्गत 13 मार्गों के सुधारीकरण 259.01 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त कर समस्त मार्गों में कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड सर्विलांस सिस्टम लगाने के लिए बजट को मिली मंजूरी, अवैध खनन पर होगी सख्त निगरानी

Last Updated : Jun 18, 2024, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.