दुमका: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शनिवार को बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के पंडा पुरोहितों ने उन्हें पूरे विधि-विधान से बाबा का अभिषेक और वैदिक आरती कराई. पूजा-अर्चना के बाद मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली का बाबा से आशीर्वाद लिए हैं. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि जनता के विश्वास पर कैसे खरा उतरे इसका हम भरपूर कोशिश करेंगे.
झारखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में शनिवार को झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव सपरिवार पहुंचे. उन्होंने बाबा भलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और वैदिक आरती की. इस अवसर पर मंत्री के सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूजा-आरती के बाद मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मैंने बाबा बासुकीनाथ से झारखंड-बिहार सहित पूरे विश्व की मंगल कामना की है और बाबा बासुकीनाथ से झारखंड राज्य की उन्नति की कामना की है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार संजय प्रसाद यादव बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे और फौजदारी बाबा के आशीर्वाद लिए.
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव का मंदिर पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से स्वागत किया और राजद का जयकारा किया. इस मौके पर आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा से आशीर्वाद मिल चुका है, अब हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. बता दें कि शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन भी अपनी पत्नी के साथ बासुकीनाथ पहुंचकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद