ETV Bharat / state

रामानुजगंज में मंत्री रामविचार नेताम, छात्राओं को बांटे साइकिल, आत्मानंद स्कूल के लिए की बड़ी घोषणाएं - Balrampur News - BALRAMPUR NEWS

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत बच्चियों को साइकिल वितरित कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को रामानुजगंज के स्वामी आत्मानंद स्कूल में भी साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने बच्चियों को साइकिल वितरण किया.

Minister Ramvichar Netam
रामानुजगंज में मंत्री रामविचार नेताम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Sep 29, 2024, 7:31 AM IST

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम शनिवार को रामानुजगंज दौरे पर पहुंचे. रामानुजगंज स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मंत्री रामविचार नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री नेताम ने स्कूली बच्चों को साइकिल वितरित किया.

छात्राओं को प्रोत्साहित करने चलाई जा रही योजना : इस दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने बच्चो से बातचीत कर अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभव भी साझा किया. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी की डॉ रमन सिंह की सरकार में यह योजना शुरू की गई थी. स्कूल में बच्चियों की दर्ज संख्या कैसे बढ़ाई जाए, उन्हें प्रोत्साहित किया, इस सोच के साथ नौवीं-दसवीं की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण शुरू हुआ.

मंत्री रामविचार नेताम का बयान (ETV Bharat)

दूरदराज के गांवों से बच्चियों को स्कूल पहुंचने में कठिनाइयां आती है. बच्चियां अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़ें और उनकी दर्ज संख्या बढ़े, इसके लिए 85 छात्राओं को आज साइकिल वितरण किया गया है. : रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

आत्मानंद स्कूल के लिए की घोषणाएं : कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने रामानुजगंज में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए बड़ी घोषणा की है. मंत्री नेताम ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मिनी खेल मैदान, अतिरिक्त कक्ष निर्माण और शेड निर्माण सहित अन्य घोषणा की. इसके साथ ही एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए.

भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल हुए नेताम : रामानुजगंज में मंत्री रामविचार नेताम भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री नेताम ने सैकड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
कबर बिज्जू के आने से केल्हारी गांव में दहशत, वन विभाग करेगा रेस्क्यू - kabar bijju Terror
छत्तीसगढ़ में लोमड़ियों का आतंक, मुंगेली के पांच गांवों में दहशत, लोगों की नींद उड़ी - FOX ATTACK IN MUNGELI

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम शनिवार को रामानुजगंज दौरे पर पहुंचे. रामानुजगंज स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मंत्री रामविचार नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री नेताम ने स्कूली बच्चों को साइकिल वितरित किया.

छात्राओं को प्रोत्साहित करने चलाई जा रही योजना : इस दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने बच्चो से बातचीत कर अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभव भी साझा किया. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी की डॉ रमन सिंह की सरकार में यह योजना शुरू की गई थी. स्कूल में बच्चियों की दर्ज संख्या कैसे बढ़ाई जाए, उन्हें प्रोत्साहित किया, इस सोच के साथ नौवीं-दसवीं की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण शुरू हुआ.

मंत्री रामविचार नेताम का बयान (ETV Bharat)

दूरदराज के गांवों से बच्चियों को स्कूल पहुंचने में कठिनाइयां आती है. बच्चियां अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़ें और उनकी दर्ज संख्या बढ़े, इसके लिए 85 छात्राओं को आज साइकिल वितरण किया गया है. : रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

आत्मानंद स्कूल के लिए की घोषणाएं : कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने रामानुजगंज में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए बड़ी घोषणा की है. मंत्री नेताम ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मिनी खेल मैदान, अतिरिक्त कक्ष निर्माण और शेड निर्माण सहित अन्य घोषणा की. इसके साथ ही एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए.

भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल हुए नेताम : रामानुजगंज में मंत्री रामविचार नेताम भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री नेताम ने सैकड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
कबर बिज्जू के आने से केल्हारी गांव में दहशत, वन विभाग करेगा रेस्क्यू - kabar bijju Terror
छत्तीसगढ़ में लोमड़ियों का आतंक, मुंगेली के पांच गांवों में दहशत, लोगों की नींद उड़ी - FOX ATTACK IN MUNGELI
Last Updated : Sep 29, 2024, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.