पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है कि वह दिल्ली में इंडिया गठबंधन को समर्थन करेगी. इस को लेकर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी जब बंगाल में चुनाव लड़ रही थी तो उस समय उन्हें इंडिया गठबंधन की याद नहीं आई. वह अकेले ही चुनावी मैदान में उतर गई. अब लोकसभा चुनाव में उन्हें इंडिया गठबंधन की याद आ रही है.
'बंगाल में ममता कहीं नहीं': उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर चुनाव जीत रही है. यह बात आप समझ लीजिए. ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कहीं नहीं है. यह बात अब वो भी समझ गई है कि देशभर में इंडिया गठबंधन की करारी हार हाने वाली है. इसलिए कुछ से कुछ बयानबाजी कर रही है.
"बिहार की जनता लगातार एनडीए का साथ देने का काम कर रही है. निश्चित तौर पर बिहार में सभी सीटों पर हम लोग चुनाव जीतेंगे और चुनाव जीतकर उन्हें करारा जवाब देने का काम करेंगे." - मंगल पांडे, मंत्री, बिहार सरकार
'बंगाल में लड़ाई, दिल्ली में मलाई': उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंडिया गठबंधन को लेकर उतना ही मोह था तो वह साथ में रहती. अकेले दम पर बंगाल में चुनाव क्यों लड़ी. मंगल पांडे ने कहा कि बंगाल में लड़ाई और दिल्ली में मलाई अब यह खेल नहीं चलेगा. जनता सब कुछ देख रही है. जनता ममता बनर्जी को जवाब भी देने का काम कर रही है.
'महंगाई बीजेपी की मां': तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि महंगाई बीजेपी की मां है और बेरोजगारी बीजेपी का बाप है. इस पर मंगल पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू परिवार के लोगों ने किस तरह से जमीन लेकर रोजगार देने का काम किया है, यह सब जनता जानता है.
'लालू परिवार रिजेक्ट': उन्होंने कहा कि बिहार में जब लालू यादव सत्ता में थे तो उन्होंने बिहार को इतना पीछे धकेल दिया कि अभी तक बिहार के लोग ऊपर नहीं आ पाए हैं. निश्चित तौर पर लोग उस तरह का राज नहीं चाहते हैं. इस बार जनता लालू परिवार को पूरी तरह से रिजेक्ट करने का काम कर रही है. यही कारण है कि उनके परिवार के लोग कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता समझदार है.