ETV Bharat / state

डोटासरा के बयान पर दिलावर का पलटवार, बोले- भ्रष्टाचारी हमें सिखा रहे हैं कि कैसे काम करना है - Dilawar Targets Dotasra

Madan Dilawar on Congress, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों को लूट की खुली छूट दे रखी थी. ऐसे भ्रष्टाचारियों को हमें सीख देने की जरूरत नहीं. ये कहना है शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का. राज्य में चल रही बयान बाजी की सियासत के बीच मंत्री दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जुबानी पलटवार किया है.

Madan Dilawar
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat (Source : Social Media))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 9:05 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग शुरू हो गई है, जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार को निकम्मी पर्ची की सरकार बताया. इस पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने को चली है. भ्रष्टाचारी हमें सिखा रहे हैं कि कैसे काम करना है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पूरी तरह प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है. इससे भ्रष्टाचारियों के पेट में दर्द हो रहा है. भर्ती परीक्षाओं में पेपर बेच कर युवाओं के सपनों को चकना चूर करने वाले लोग किस मुंह से भाजपा सरकार पर टीका-टिप्पणी कर रहे है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति बीजेपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. खनन माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

पढ़ें : शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान- कॉलेज में जहां पढ़ाई छोड़ेंगे, उससे आगे शुरू कर सकेंगे Students - New Education Policy

वहीं, पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकलेने वाले दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है. कांग्रेस को उसके कुकर्मों की सजा जनता ने दी है. पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों और मंत्रियों को लूट की खुली छूट दे रखी थी. पूरे पांच साल अशोक गहलोत का ध्यान जनहित की बजाय येन केन प्रकारेण अपनी सरकार बचाने पर ही लगा रहा. कांग्रेस ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर जनता की गाढ़ी खून-पसीने की कमाई को ठिकाने लगाया, जिससे बिजली, पानी और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं का ढांचा चरमरा गया. अब बीजेपी सरकार धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रही है. जन कल्याण के लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह समर्पित रहेगी.

दिलावर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा और उनकी कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की जनता सिरे से नकार चुकी है. आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणामों में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है. इसलिए डोटासरा कुछ भी उटपटांग बोलकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वे चाहें कुछ भी कर लें, लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस की वापसी नहीं होगी. जनता कांग्रेस को भूल चुकी है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग शुरू हो गई है, जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार को निकम्मी पर्ची की सरकार बताया. इस पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने को चली है. भ्रष्टाचारी हमें सिखा रहे हैं कि कैसे काम करना है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पूरी तरह प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है. इससे भ्रष्टाचारियों के पेट में दर्द हो रहा है. भर्ती परीक्षाओं में पेपर बेच कर युवाओं के सपनों को चकना चूर करने वाले लोग किस मुंह से भाजपा सरकार पर टीका-टिप्पणी कर रहे है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति बीजेपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. खनन माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

पढ़ें : शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान- कॉलेज में जहां पढ़ाई छोड़ेंगे, उससे आगे शुरू कर सकेंगे Students - New Education Policy

वहीं, पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकलेने वाले दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है. कांग्रेस को उसके कुकर्मों की सजा जनता ने दी है. पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों और मंत्रियों को लूट की खुली छूट दे रखी थी. पूरे पांच साल अशोक गहलोत का ध्यान जनहित की बजाय येन केन प्रकारेण अपनी सरकार बचाने पर ही लगा रहा. कांग्रेस ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर जनता की गाढ़ी खून-पसीने की कमाई को ठिकाने लगाया, जिससे बिजली, पानी और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं का ढांचा चरमरा गया. अब बीजेपी सरकार धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रही है. जन कल्याण के लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह समर्पित रहेगी.

दिलावर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा और उनकी कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की जनता सिरे से नकार चुकी है. आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणामों में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है. इसलिए डोटासरा कुछ भी उटपटांग बोलकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वे चाहें कुछ भी कर लें, लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस की वापसी नहीं होगी. जनता कांग्रेस को भूल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.