ETV Bharat / state

विधानसभा फ्लोर में एक्शन दिखे मंत्री दिलावर , दो अधिकारियों को सदन में निलंबित करने की घोषणा, सवालों के जवाब में घिरे भजन लाल के मंत्री - 16th assembly session

16 वीं विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को प्रश्नकाल हंगामेदार रहा. सदन में विधायक राजकुमार रोत ने डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली का मुद्दा उठाया तो मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल सदन में दो अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की. वहीं, विधायक इंद्रा ने महिलाओं को मिलने वाले स्मार्ट फोन का सवाल उठाया.

हंगामेदार रहा प्रश्नकाल
हंगामेदार रहा प्रश्नकाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:54 PM IST

विधानसभा फ्लोर में एक्शन दिखे मंत्री दिलावर

जयपुर. 16वीं विधानसभा के प्रश्नकाल में डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली के भवन निर्माण की स्वीकृति और कार्य पूर्ण होने की समय अवधि को लेकर उठे सवाल के बाद भजन लाल सरकार के मंत्री मदन दिलावर एक्शन में दिखे. दिलावर ने सदन में ही सवाल का जवाब देते हुए लापरवाह अफसरों के खिलाफ 16 सीसी की कार्रवाई करने की बात करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा कर दी.

सदन में प्रश्नकाल के दौरान अन्य प्रश्न के जवाब में भजन लाल सरकार के मंत्री जवाब नहीं दे पाए, जिसके चलते विपक्ष ने कहा कि सरकार और मंत्री फेल हो गए है. वहीं विधायक इंद्रा ने महिलाओं को मिलने वाले स्मार्ट फोन का सवाल उठाया.

पढ़ें: विधानसभा में गूंजा पेपर लीक का मुद्दा, डोटासरा के सवाल पर सत्ता पक्ष ने कहा- 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता, सदन में बरपा हंगामा

दो अधिकारी निलंबित : दरअसल, प्रश्न काल मे BAP विधायक राजकुमार रोत ने सवाल किया, डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली के भवन निर्माण की स्वीकृति जारी और कार्य पूर्ण होने की समय अवधि क्या थी? इसमें अब तक कितना भुगतान किया गया और कितना कार्य पूरा हुआ? इस पर मंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा, पिछली सरकार में 26 बीडीओ के ट्रांसफर किए थे, इस पंचायत में जिस अधिकारी ने यह ट्रांसफर किए उनके खिलाफ भी अब कार्रवाई की जाएगी. इसमें जो अनियमितता है सामने आई है, इसमें चार सीट दी जा चुकी है और 16 सीसी की कार्रवाई की जा रही है, जो जेईएन है उनको निलंबित किया जा रहा है, इसके साथ बीडीओ को भी निलंबित किया जा रहा है.

सदन में घिरे भजनलाल के मंत्री : उधर निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सवाल किया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना लागू है ? यदि हां तो कब से और वर्तमान में कितने बेरोजगारों को कितनी बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है ? इस पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए आंकड़े पेश किए तो चंद्रभान सिंह संतुष्ट नहीं हुए, कहा जो लिखित में उत्तर दिया गया वह अलग था, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा जो जवाब देना चाहिए था उसकी तैयारी नहीं है, बिना तैयारी के मंत्री सदन में आए हैं, सरकार फेल रही है. इस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा बेरोजगारी भत्ता के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लागू है, इस योजना में वर्तमान में 1 लाख 86 हजार 656 से युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है.पुरुष अभ्यर्थियों को 4000 रुपए और महिला और अन्य वर्ग को 4500रुपए अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है. पूर्व में यह योजना अक्षत योजना थी, इसका नाम बदला गया और समय की मांग से राशि बढ़ाई. विधायक आक्या ने पूरक सवाल किया, चित्तौड़गढ़ ने 3106 आवेदन थे, इनमे से 600 से अधिक को भत्ता मिल रहा है, इसमें आवेदनों की चेकिंग चल रही है. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा 100 दिन की कार्य योजना में क्या यह सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का विचार रखती है या फिर नहीं ? इस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा हमारी योजना ही थी, डाटा जिलेवार ही रखा जाता है, टीकाराम जूली ने कहा जो सवाल किया गया था उसका जवाब नहीं दिया.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा : सदन में कौन किस पर रहेगा हावी, पक्ष और विपक्ष ने बनाई ये रणनीति

स्मार्ट फोन पर सरकार की ना: स्मार्टफोन को लेकर हमें जानकारी आई सामने, 24 लाख 56000 महिलाओं को फोन वितरण किया जा चुका है, एक करोड़ महिलाओं को फोन दिए जाने का लक्ष्य था जिसे संशोधन करने के बाद 40 लाख महिलाओं को दिए जाने का लक्ष्य था. विधायक इंदिरा मीणा ने पूरक प्रश्न किया, क्या गरीब लोगों के बच्चे और महिला ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकते है, इस पर कब तक बाकी बचे हुए फोन दिए जा सकेंगे, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उत्तर देते हुए कहा हमारे राज्य और केंद्र की कई ऐसी योजना है, जिसमें डिजिटाइजेशन पर फोकस किया जा रहा है. इसके बाद प्रश्न काल समाप्त होने की घोषणा हो गई.

अधिकारियों को लताड़ : प्रश्न काल के बाद सदन में बैठे अधिकारी उठकर जाने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कड़ी नाराजगी जताई . उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी उठ कर नहीं जाएगा, वह यहीं बैठे रहेंगे. इसके बाद देवनानी ने कहा कि मुझे लगता है कि अधिकारी सदन की कार्यवाही को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है. मुख्यमंत्री को इसको लेकर पत्र लिखना पड़ेगा. इसके बाद सभी अधिकारी अपनी जगह पर बैठ गए.

विधानसभा फ्लोर में एक्शन दिखे मंत्री दिलावर

जयपुर. 16वीं विधानसभा के प्रश्नकाल में डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली के भवन निर्माण की स्वीकृति और कार्य पूर्ण होने की समय अवधि को लेकर उठे सवाल के बाद भजन लाल सरकार के मंत्री मदन दिलावर एक्शन में दिखे. दिलावर ने सदन में ही सवाल का जवाब देते हुए लापरवाह अफसरों के खिलाफ 16 सीसी की कार्रवाई करने की बात करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा कर दी.

सदन में प्रश्नकाल के दौरान अन्य प्रश्न के जवाब में भजन लाल सरकार के मंत्री जवाब नहीं दे पाए, जिसके चलते विपक्ष ने कहा कि सरकार और मंत्री फेल हो गए है. वहीं विधायक इंद्रा ने महिलाओं को मिलने वाले स्मार्ट फोन का सवाल उठाया.

पढ़ें: विधानसभा में गूंजा पेपर लीक का मुद्दा, डोटासरा के सवाल पर सत्ता पक्ष ने कहा- 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता, सदन में बरपा हंगामा

दो अधिकारी निलंबित : दरअसल, प्रश्न काल मे BAP विधायक राजकुमार रोत ने सवाल किया, डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली के भवन निर्माण की स्वीकृति जारी और कार्य पूर्ण होने की समय अवधि क्या थी? इसमें अब तक कितना भुगतान किया गया और कितना कार्य पूरा हुआ? इस पर मंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा, पिछली सरकार में 26 बीडीओ के ट्रांसफर किए थे, इस पंचायत में जिस अधिकारी ने यह ट्रांसफर किए उनके खिलाफ भी अब कार्रवाई की जाएगी. इसमें जो अनियमितता है सामने आई है, इसमें चार सीट दी जा चुकी है और 16 सीसी की कार्रवाई की जा रही है, जो जेईएन है उनको निलंबित किया जा रहा है, इसके साथ बीडीओ को भी निलंबित किया जा रहा है.

सदन में घिरे भजनलाल के मंत्री : उधर निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सवाल किया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना लागू है ? यदि हां तो कब से और वर्तमान में कितने बेरोजगारों को कितनी बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है ? इस पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए आंकड़े पेश किए तो चंद्रभान सिंह संतुष्ट नहीं हुए, कहा जो लिखित में उत्तर दिया गया वह अलग था, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा जो जवाब देना चाहिए था उसकी तैयारी नहीं है, बिना तैयारी के मंत्री सदन में आए हैं, सरकार फेल रही है. इस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा बेरोजगारी भत्ता के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लागू है, इस योजना में वर्तमान में 1 लाख 86 हजार 656 से युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है.पुरुष अभ्यर्थियों को 4000 रुपए और महिला और अन्य वर्ग को 4500रुपए अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है. पूर्व में यह योजना अक्षत योजना थी, इसका नाम बदला गया और समय की मांग से राशि बढ़ाई. विधायक आक्या ने पूरक सवाल किया, चित्तौड़गढ़ ने 3106 आवेदन थे, इनमे से 600 से अधिक को भत्ता मिल रहा है, इसमें आवेदनों की चेकिंग चल रही है. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा 100 दिन की कार्य योजना में क्या यह सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का विचार रखती है या फिर नहीं ? इस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा हमारी योजना ही थी, डाटा जिलेवार ही रखा जाता है, टीकाराम जूली ने कहा जो सवाल किया गया था उसका जवाब नहीं दिया.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा : सदन में कौन किस पर रहेगा हावी, पक्ष और विपक्ष ने बनाई ये रणनीति

स्मार्ट फोन पर सरकार की ना: स्मार्टफोन को लेकर हमें जानकारी आई सामने, 24 लाख 56000 महिलाओं को फोन वितरण किया जा चुका है, एक करोड़ महिलाओं को फोन दिए जाने का लक्ष्य था जिसे संशोधन करने के बाद 40 लाख महिलाओं को दिए जाने का लक्ष्य था. विधायक इंदिरा मीणा ने पूरक प्रश्न किया, क्या गरीब लोगों के बच्चे और महिला ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकते है, इस पर कब तक बाकी बचे हुए फोन दिए जा सकेंगे, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उत्तर देते हुए कहा हमारे राज्य और केंद्र की कई ऐसी योजना है, जिसमें डिजिटाइजेशन पर फोकस किया जा रहा है. इसके बाद प्रश्न काल समाप्त होने की घोषणा हो गई.

अधिकारियों को लताड़ : प्रश्न काल के बाद सदन में बैठे अधिकारी उठकर जाने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कड़ी नाराजगी जताई . उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी उठ कर नहीं जाएगा, वह यहीं बैठे रहेंगे. इसके बाद देवनानी ने कहा कि मुझे लगता है कि अधिकारी सदन की कार्यवाही को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है. मुख्यमंत्री को इसको लेकर पत्र लिखना पड़ेगा. इसके बाद सभी अधिकारी अपनी जगह पर बैठ गए.

Last Updated : Jan 23, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.