ETV Bharat / state

फिर बिहार यात्रा पर निकल सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री लेसी सिंह का बड़ा बयान - Nitish Kumar Bihar yatra

Leshi Singh: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सीएम कोई ना कोई यात्रा लेकर लोगों के बीच जाते हैं. आधी आबादी की सुधि लेने वाले एकमात्र नेता नीतीश कुमार जी हैं. वह अपनी यात्रा के दौरान महिलाओं से अनिवार्य रूप से संवाद करते हैं.

NITISH KUMAR BIHAR YATRA
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 3:49 PM IST

मंत्री लेसी सिंह का बड़ा बयान (ETV Bharat)

पटना: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर कई विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश इस बार महिलाओं से संवाद करेंगे. इसको लेकर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि हमारे नेता सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि पूरे पांच साल यात्रा करते हैं.

नीतीश कुमार की एक और यात्रा: बता दें कि मुख्यमंत्री की यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम फाइनल होने के बाद मुख्यमंत्री की यात्रा की तिथि भी जारी होगी. जो जानकारी मिल रही है मुख्यमंत्री इस बार महिलाओं से संवाद करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री जब यात्रा पर निकले थे तो जीविका दीदियों से संवाद किया था, लेकिन इस बार आम महिलाओं से संवाद कर फीडबैक लेंगे.

महिलाओं से कर सकते हैं संवाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा मुख्यमंत्री हमेशा यात्रा पर जाते हैं. लोगों से मिलते हैं और महिलाओं से विशेष रूप से संवाद करते रहे हैं. मंत्री लेसी सिंह ने कहा आधी आबादी की सुधि लेने वाला बिहार में एकमात्र नेता हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने अनेकों अनेक योजना बनाकर महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है.

"चाहे पंचायत नगर निकाय चुनाव में 50% आरक्षण देकर राजनीति में आगे बढ़ाने की बात हो या फिर सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देकर नौकरी दिलाने की बात हो जीविका दीदी के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात हो तो मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजना चलाई है."- लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री, बिहार

'पूरे 5 साल यात्रा पर रहते हैं नीतीश': मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा पर जा रहे हैं. महिलाओं से संवाद करने के लिए तो यह अच्छी बात है. उनसे फीडबैक लेकर और क्या उनके लिए किया जा सकता है, वह सब करेंगे. जब लेसी सिंह से ईटीवी भारत संवाददाता ने पूछा कि सीएम की यात्रा को क्या चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जाए? इसपर उन्होंने कहा कि हम लोगों की तैयारी पांचो साल चलती रहती है. जब मुख्यमंत्री सरकार बनाते हैं, उसके बाद से ही लोगों के बीच संवाद शुरू हो जाता है, विपक्ष के नेताओं के लिए यह सब नया होगा.

अब तक कई यात्रा कर चुके हैं नीतीश: नीतीश कुमार जनता के बीच जाते रहते हैं. 12 जुलाई 2005 को नीतीश कुमार ने न्याय यात्रा की थी. 9 जनवरी 2009 को लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने विकास यात्रा की. 17 जून 2009 से धन्यवाद यात्रा, 25 दिसंबर 2009 को प्रवास यात्रा, 28 अप्रैल 2010 से पूरे बिहार में विश्वास यात्रा, 2011 के अंत में सेवा यात्रा, 19 सितंबर 2012 को विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर अधिकार यात्रा नीतीश कर चुके हैं.

इसके साथ ही मार्च 2014 को नीतीश ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. 13 नवंबर 2014 को संपर्क यात्रा की शुरुआत की. 2015 में सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने 7 निश्चय को लागू किया. इसी का फीडबैक लेने के लिए 9 नवंबर 2016 से निश्चय यात्रा पर निकले. 7 दिसंबर 2017 से समीक्षा यात्रा की शुरुआत की. 03 दिसंबर 2019 को जल-जीवन-हरियाली यात्रा, 22 दिसंबर 2021 को नीतीश समाज सुधार यात्रा पर निकले थे. वहीं 28 जनवरी 2023 से समाधान यात्रा की.

ये भी पढ़ें

IPS Vikash Viabhav: बेगूसराय में सीएम नीतीश का विरोध, विकास वैभव की फोटो लहराकर जतायी कार्रवाई पर नाराजगी

Nitish Samadhan Yatra: सीएम नीतीश ने राजनीतिक सवालों से बना ली दूरी, बोले- 'हम सिर्फ काम पर बोलेंगे.'

Samadhan Yatra in Samastipur: सात निश्चय योजनाओं की CM ने की समीक्षा, स्थानीय मुद्दों पर सवालों को किया अनसुना

मंत्री लेसी सिंह का बड़ा बयान (ETV Bharat)

पटना: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर कई विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश इस बार महिलाओं से संवाद करेंगे. इसको लेकर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि हमारे नेता सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि पूरे पांच साल यात्रा करते हैं.

नीतीश कुमार की एक और यात्रा: बता दें कि मुख्यमंत्री की यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम फाइनल होने के बाद मुख्यमंत्री की यात्रा की तिथि भी जारी होगी. जो जानकारी मिल रही है मुख्यमंत्री इस बार महिलाओं से संवाद करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री जब यात्रा पर निकले थे तो जीविका दीदियों से संवाद किया था, लेकिन इस बार आम महिलाओं से संवाद कर फीडबैक लेंगे.

महिलाओं से कर सकते हैं संवाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा मुख्यमंत्री हमेशा यात्रा पर जाते हैं. लोगों से मिलते हैं और महिलाओं से विशेष रूप से संवाद करते रहे हैं. मंत्री लेसी सिंह ने कहा आधी आबादी की सुधि लेने वाला बिहार में एकमात्र नेता हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने अनेकों अनेक योजना बनाकर महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है.

"चाहे पंचायत नगर निकाय चुनाव में 50% आरक्षण देकर राजनीति में आगे बढ़ाने की बात हो या फिर सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देकर नौकरी दिलाने की बात हो जीविका दीदी के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात हो तो मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजना चलाई है."- लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री, बिहार

'पूरे 5 साल यात्रा पर रहते हैं नीतीश': मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा पर जा रहे हैं. महिलाओं से संवाद करने के लिए तो यह अच्छी बात है. उनसे फीडबैक लेकर और क्या उनके लिए किया जा सकता है, वह सब करेंगे. जब लेसी सिंह से ईटीवी भारत संवाददाता ने पूछा कि सीएम की यात्रा को क्या चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जाए? इसपर उन्होंने कहा कि हम लोगों की तैयारी पांचो साल चलती रहती है. जब मुख्यमंत्री सरकार बनाते हैं, उसके बाद से ही लोगों के बीच संवाद शुरू हो जाता है, विपक्ष के नेताओं के लिए यह सब नया होगा.

अब तक कई यात्रा कर चुके हैं नीतीश: नीतीश कुमार जनता के बीच जाते रहते हैं. 12 जुलाई 2005 को नीतीश कुमार ने न्याय यात्रा की थी. 9 जनवरी 2009 को लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने विकास यात्रा की. 17 जून 2009 से धन्यवाद यात्रा, 25 दिसंबर 2009 को प्रवास यात्रा, 28 अप्रैल 2010 से पूरे बिहार में विश्वास यात्रा, 2011 के अंत में सेवा यात्रा, 19 सितंबर 2012 को विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर अधिकार यात्रा नीतीश कर चुके हैं.

इसके साथ ही मार्च 2014 को नीतीश ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. 13 नवंबर 2014 को संपर्क यात्रा की शुरुआत की. 2015 में सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने 7 निश्चय को लागू किया. इसी का फीडबैक लेने के लिए 9 नवंबर 2016 से निश्चय यात्रा पर निकले. 7 दिसंबर 2017 से समीक्षा यात्रा की शुरुआत की. 03 दिसंबर 2019 को जल-जीवन-हरियाली यात्रा, 22 दिसंबर 2021 को नीतीश समाज सुधार यात्रा पर निकले थे. वहीं 28 जनवरी 2023 से समाधान यात्रा की.

ये भी पढ़ें

IPS Vikash Viabhav: बेगूसराय में सीएम नीतीश का विरोध, विकास वैभव की फोटो लहराकर जतायी कार्रवाई पर नाराजगी

Nitish Samadhan Yatra: सीएम नीतीश ने राजनीतिक सवालों से बना ली दूरी, बोले- 'हम सिर्फ काम पर बोलेंगे.'

Samadhan Yatra in Samastipur: सात निश्चय योजनाओं की CM ने की समीक्षा, स्थानीय मुद्दों पर सवालों को किया अनसुना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.