जोधपुर: राजस्थान में चर्चा में आई कानून मंत्री जोगाराम पटेल के पुत्र मनीष पटेल की राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता पद पर नियुक्ति का पटाक्षेप हो गया है. राजस्थान हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा न्यायिक विभाग में स्वीकार करने की प्रक्रिया में है. मनीष पटेल ने बताया कि उन्होंने विधानसभा के बाद जयपुर जाकर सीएम को अपना इस्तीफा दे दिया है, जो विभागीय प्रक्रिया में हैं.
उनके इस्तीफे को रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे से जोडकर देखा जा रहा है. जबकि मनीष पटेल के अनुसार उन्होंने बहुत पहले अपना इस्तीफा दे दिया था. उल्लेखनीय है कि जोगाराम पटेल जोधपुर के लूणी विधानसभा से विधायक हैं. उन्हे भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाकर संसदीय कार्य और कानून मंत्री का जिम्मा दिया गया है.
इसलिए आया इस्तीफा चर्चा में : मनीष पटेल की नियुक्ति को लेकर प्रदेश में भाजपा के नेता और कई विधायक भी नाराज थे. खासकर कानून मंत्री द्वारा अपने पुत्र की नियुक्ति अपने विभाग में करना सरकार के लिए परेशानी बनी थी. शनिवार को जोधपुर में सोशल मीडिया में मनीष पटेल के वकीलों के ग्रुप में अपने इस्तीफे की जानकारी देने के बाद यह बात सार्वजनिक हुई. जबकि पटेल के अनुसार विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद यानी की 6 अगस्त के बाद उन्होंने यह इस्तीफा दे दिया था.
विधानसभा में गूंजा था मामला : विधानसभा के हाल ही में समाप्त हुए सत्र में लाडनू विधायक मुकेश भाकर ने मंत्री पुत्र के एएजी बनने का मामला उठाया था, जिसको लेकर जोरदार हंगामा हुआ. इतना ही नहीं, इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने भाकर को 6 माह के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया था. पूरे विपक्ष ने कानून मंत्री के पुत्र के राजस्थान हाईकोर्ट में महाधिवक्ता बनाने को लेकर सरकार को घेरा था. इसके बाद से लग रहा था. पटेल को बैकफुट पर आना पड़ेगा.
मंत्री पिता ने जताई अनभिज्ञता, बोले- ये उसका विषय : बेटे द्वारा अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद से इस्तीफा दिए जाने के पीछे कोई राजनीतिक कारण थे क्या? इस सवाल पर कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि नहीं, ऐसा कोई कारण नहीं होगा. वह वकील है, उसका बहुत बड़ा काम है. संभवत: उसका कार्य प्रभावित हो रहा होगा, इसलिए उसने मुख्यमंत्री से मिलकर निवेदन किया होगा. यह उसका विषय है. इस मामले में पटेल ने ऐसा कह कर अनभिज्ञता दर्शाने का प्रयास किया. हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सीएम को लेकर भगवान मुरलीधर की कृपा वाले बयान पर पलटवार करते हुए जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस के लोग हमेशा हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं.