बोकारो:सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की अब झारखंड में दाल गलने वाली नहीं है, क्योंकि जनता का मन मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है.हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा के कोई नेता आएं, उनका हम वेलकम करेंगे.
आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल में क्यों रखा गया जवाब दे भाजपाः इरफान
भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री इरफान ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को पांच महीने तक बिना के किसी कसूर के जेल में बंद रखा गया. इस बात का जवाब पहले बीजेपी वाले दें,क्योंकि जनता जवाब चाह रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता आगामी चुनाव में भाजपा से इस बात का हिसाब लेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए दावों को हवा-हवाई बताया.
जांच से प्रभावित हो रहा है विकास का काम
ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जांच से विभाग के अधिकारी इतने डरे हुए हैं कि वह काम नहीं करना चाहते हैं. इस कारण बजट का पैसा लैप्स हो रहा है.उन्होंने कहा कि मैंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से कहा है कि विभाग को कलंकित करने के बजाय विभाग को योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें. मंत्री इरफान ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग से 1900 फाइलें गायब हैं और जांच चल रही है. ऐसे में काम कैसे होगा.
मंत्री इरफान ने भाजपा पर साधा निशाना
मंत्री इरफान ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर उन्होंने बाबूलाल मरांडी से भी बात की है और उनसे आग्रह किया है कि आप चुनाव में जाएंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे. हिंदू, मुस्लिम, बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासी के नाम पर कितने दिनों तक राजनीति करेंगे.
बोकारो की गरगा नदी पर बने पुलों पर कही ये बात
बोकारो में गरगा नदी पर आधा दर्जन से अधिक नए पुल के निर्माण पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.10-15 किलोमीटर में आधा दर्जन से अधिक पुलों का निर्माण कैसे हो गया.पुल का निर्माण कैसे और क्यों हुआ है इसकी जांच की जाएगी. बताते चलें कि मंत्री इरफान रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में बोकारो सर्किट हाउस में थोड़ी देर के लिए रुके थे.
ये भी पढ़ें-