ETV Bharat / state

बोकारो में मंत्री इरफान अंसारी ने दिया बयान, कहा-अब राज्य में नहीं गलेगी बीजेपी की दाल - Minister Irfan Ansari

Minister Irfan Ansari in Bokaro.झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने बोकारो में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब राज्य में भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है.

Minister Irfan Ansari Targeted BJP
बोकारो में मंत्री इरफान अंसारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 9:25 PM IST

बोकारो:सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की अब झारखंड में दाल गलने वाली नहीं है, क्योंकि जनता का मन मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है.हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा के कोई नेता आएं, उनका हम वेलकम करेंगे.

बोकारो में बयान देते मंत्री इरफान अंसारी (वीडियो-ईटीवी भारत)

आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल में क्यों रखा गया जवाब दे भाजपाः इरफान

भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री इरफान ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को पांच महीने तक बिना के किसी कसूर के जेल में बंद रखा गया. इस बात का जवाब पहले बीजेपी वाले दें,क्योंकि जनता जवाब चाह रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता आगामी चुनाव में भाजपा से इस बात का हिसाब लेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए दावों को हवा-हवाई बताया.

जांच से प्रभावित हो रहा है विकास का काम

ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जांच से विभाग के अधिकारी इतने डरे हुए हैं कि वह काम नहीं करना चाहते हैं. इस कारण बजट का पैसा लैप्स हो रहा है.उन्होंने कहा कि मैंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से कहा है कि विभाग को कलंकित करने के बजाय विभाग को योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें. मंत्री इरफान ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग से 1900 फाइलें गायब हैं और जांच चल रही है. ऐसे में काम कैसे होगा.

मंत्री इरफान ने भाजपा पर साधा निशाना

मंत्री इरफान ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर उन्होंने बाबूलाल मरांडी से भी बात की है और उनसे आग्रह किया है कि आप चुनाव में जाएंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे. हिंदू, मुस्लिम, बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासी के नाम पर कितने दिनों तक राजनीति करेंगे.

बोकारो की गरगा नदी पर बने पुलों पर कही ये बात

बोकारो में गरगा नदी पर आधा दर्जन से अधिक नए पुल के निर्माण पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.10-15 किलोमीटर में आधा दर्जन से अधिक पुलों का निर्माण कैसे हो गया.पुल का निर्माण कैसे और क्यों हुआ है इसकी जांच की जाएगी. बताते चलें कि मंत्री इरफान रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में बोकारो सर्किट हाउस में थोड़ी देर के लिए रुके थे.

ये भी पढ़ें-

दुमका में मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, प्रखंड कार्यालय में क्लर्क की नौकरी का दिया ऑफर - Minister Irfan Ansari

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर लगाया घोटाला करने का आरोप - Minister Irfan Ansari

मंत्री इरफान अंसारी का बीजेपी पर बड़ा हमला, बाबूलाल मरांडी को बताया घिसा पिटा कैसेट! - Minister Irfan Ansari

बोकारो:सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की अब झारखंड में दाल गलने वाली नहीं है, क्योंकि जनता का मन मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है.हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा के कोई नेता आएं, उनका हम वेलकम करेंगे.

बोकारो में बयान देते मंत्री इरफान अंसारी (वीडियो-ईटीवी भारत)

आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल में क्यों रखा गया जवाब दे भाजपाः इरफान

भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री इरफान ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को पांच महीने तक बिना के किसी कसूर के जेल में बंद रखा गया. इस बात का जवाब पहले बीजेपी वाले दें,क्योंकि जनता जवाब चाह रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता आगामी चुनाव में भाजपा से इस बात का हिसाब लेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए दावों को हवा-हवाई बताया.

जांच से प्रभावित हो रहा है विकास का काम

ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जांच से विभाग के अधिकारी इतने डरे हुए हैं कि वह काम नहीं करना चाहते हैं. इस कारण बजट का पैसा लैप्स हो रहा है.उन्होंने कहा कि मैंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से कहा है कि विभाग को कलंकित करने के बजाय विभाग को योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें. मंत्री इरफान ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग से 1900 फाइलें गायब हैं और जांच चल रही है. ऐसे में काम कैसे होगा.

मंत्री इरफान ने भाजपा पर साधा निशाना

मंत्री इरफान ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर उन्होंने बाबूलाल मरांडी से भी बात की है और उनसे आग्रह किया है कि आप चुनाव में जाएंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे. हिंदू, मुस्लिम, बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासी के नाम पर कितने दिनों तक राजनीति करेंगे.

बोकारो की गरगा नदी पर बने पुलों पर कही ये बात

बोकारो में गरगा नदी पर आधा दर्जन से अधिक नए पुल के निर्माण पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.10-15 किलोमीटर में आधा दर्जन से अधिक पुलों का निर्माण कैसे हो गया.पुल का निर्माण कैसे और क्यों हुआ है इसकी जांच की जाएगी. बताते चलें कि मंत्री इरफान रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में बोकारो सर्किट हाउस में थोड़ी देर के लिए रुके थे.

ये भी पढ़ें-

दुमका में मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, प्रखंड कार्यालय में क्लर्क की नौकरी का दिया ऑफर - Minister Irfan Ansari

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर लगाया घोटाला करने का आरोप - Minister Irfan Ansari

मंत्री इरफान अंसारी का बीजेपी पर बड़ा हमला, बाबूलाल मरांडी को बताया घिसा पिटा कैसेट! - Minister Irfan Ansari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.