ETV Bharat / state

जामताड़ा के राइस मिल में रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश का चावल बरामदगी मामला, मंत्री इरफान अंसारी ने जांच के दिए आदेश - MINISTER IRFAN ANSARI

जामताड़ा के राइस मिल से रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश लिखी चावल की बोरियां बरामद होने के मामले को मंत्री इरफान अंसारी ने गंभीरता से लिया है.

Recovery Of Bangladesi Rice
मंत्री इरफान अंसारी और जामताड़ा में बरामद चावल. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2024, 4:11 PM IST

जामताड़ा: जिले के रामेश्वर राइस मिल में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश लिखी चावल की बोरियां बरामद होने के मामले में झारखंड के स्वास्थ्य और खाद एवं आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

खाद एवं आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राइस मिल की आड़ में रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश लिखी बोरियां में चावल की पैकिंग कर चावल तस्करी की जा रही थी. उन्होंने कहा कि जो अनाज गरीबों को मिलने वाला था उस अनाज राइस मिल में खपाया जाता था और फिर मिल में चावल की पॉलिश कर तस्करी की जाती थी. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में यह गोरखधंधा काफी चौंकाने वाला है. मंत्री ने कहा कि किसी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

चावल बरामदगी मामले में बयान देते मंत्री इरफान अंसारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह भी पता चला है कि जिस शख्स का राइस मिल है वह पूर्व में बांग्लादेश में दवा की तस्करी करता था. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. इरफान अंसारी ने कहा कि चावल की बांग्लादेश तस्करी मामले की भी जांच की जाएगी. साथ ही टेरर फंडिंग की आशंका और राइस मिल मालिक के बांग्लादेश कनेक्शन की भी जांच की जाएगी.

फिलहाल जिला प्रशासन ने राइस मिल को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब देखना है कि जांच में क्या खुलासे होते हैं. वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि एफसीआई और पीडीएस का चावल मिल में कैसे पहुंचा और यदि जामताड़ा का चावल बांग्लादेश तस्करी की जा रही थी तो यहां का प्रशासनिक तंत्र और संबंधित विभाग के पदाधिकारी कहां थे. संभावना है कि मामले में कई विभागीय पदाधिकारी पर भी गाज गिर सकती है.

जामताड़ा: जिले के रामेश्वर राइस मिल में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश लिखी चावल की बोरियां बरामद होने के मामले में झारखंड के स्वास्थ्य और खाद एवं आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

खाद एवं आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राइस मिल की आड़ में रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश लिखी बोरियां में चावल की पैकिंग कर चावल तस्करी की जा रही थी. उन्होंने कहा कि जो अनाज गरीबों को मिलने वाला था उस अनाज राइस मिल में खपाया जाता था और फिर मिल में चावल की पॉलिश कर तस्करी की जाती थी. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में यह गोरखधंधा काफी चौंकाने वाला है. मंत्री ने कहा कि किसी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

चावल बरामदगी मामले में बयान देते मंत्री इरफान अंसारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह भी पता चला है कि जिस शख्स का राइस मिल है वह पूर्व में बांग्लादेश में दवा की तस्करी करता था. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. इरफान अंसारी ने कहा कि चावल की बांग्लादेश तस्करी मामले की भी जांच की जाएगी. साथ ही टेरर फंडिंग की आशंका और राइस मिल मालिक के बांग्लादेश कनेक्शन की भी जांच की जाएगी.

फिलहाल जिला प्रशासन ने राइस मिल को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब देखना है कि जांच में क्या खुलासे होते हैं. वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि एफसीआई और पीडीएस का चावल मिल में कैसे पहुंचा और यदि जामताड़ा का चावल बांग्लादेश तस्करी की जा रही थी तो यहां का प्रशासनिक तंत्र और संबंधित विभाग के पदाधिकारी कहां थे. संभावना है कि मामले में कई विभागीय पदाधिकारी पर भी गाज गिर सकती है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के राइस मिल में रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश का चावल! जानें, क्या है पूरा मामला - BANGLADESH RICE RECOVERED

दुमका में नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था राइस मिल, प्रशासन ने किया सील - rice mill in Dumka - RICE MILL IN DUMKA

हजारीबाग में धान घोटाला, राइस मील को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी, राज्य खाद्य निगम को लगा 20 करोड़ रुपये का चूना - etv news

Crime News Palamu: पलामू में बिहार के दो राइस मिल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, झारखंड से धान लेने के बाद 17 हजार क्विंटल चावल वापस नहीं किया - मेसर्स सिंघानिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.