गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और तीन जिलों वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर के क्लस्टर इंचार्ज गिरीश चंद्र यादव ने गाजीपुर के एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. कहा कि समाजवादी पार्टी की तुलना भाजपा से करना ठीक नहीं है. अखिलेश यादव को जो जनादेश पहले मिला था वो वरासत और विरासत पर मिला था. जनता का जनादेश न अखिलेश यादव को मिला है और ना ही कभी मिलेगा.
गाजीपुर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए यूपी की योगी सरकार में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में शीर्ष नेतृत्व जिसे भी गाजीपुर से उम्मीदवार बनाएगा वह कमल के निशान के साथ ही चुनाव मैदान में उतरेगा.
दरअसल, मंत्री से यह सवाल पूछा गया था कि क्या गाजीपुर सीट भाजपा गठबंधन के किसी दल को देने वाली है. इसके जवाब में मंत्री ने यही कहा कि फैसला आलाकमान को करना है. लेकिन, ये तय है कि जो भी चुनाव लड़ेगा वह कमल के निशान पर ही चुनाव लड़ेगा.
उन्होंने सपा प्रत्याशी के तौर पर अफजाल अंसारी के हालिया दावों को नकारते हुए कहा कि कोई गरीब उनके साथ नहीं है. उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा जितनी भी जनहित की योजनाएं चलाई गई हैं, उसकी वजह से गरीब और हर वर्ग के लोग इस बार भाजपा के साथ हैं.
पिछली हार पर मंत्री ने कहा कि इस बार पूरी तैयारी है. पिछले सारे कील कांटे दुरुस्त कर लिए गए हैं, इस बार भाजपा भारी बहुमत से जीतने जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द घोषित करेगा और जो भी प्रत्याशी होगा वो जीत हासिल करेगा.
मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने गाजीपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्यसभा प्रत्याशी डॉ. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका गाजीपुर की चेयरमैन सरिता अग्रवाल के साथ, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.