ETV Bharat / state

मंत्री गौतम टेटवाल की जाति का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, याचिका एक्सेप्ट होते ही बढ़ सकती हैं मुश्किलें - Minister Gautam Tetwal Caste Issue - MINISTER GAUTAM TETWAL CASTE ISSUE

मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के अनुसूचित जाति(एससी) के प्रमाण पत्र का मामला हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में पहुंच गया है. याचिकाकर्ता ने याचिका दायर करते हुए उनकी जाति को ओबीसी बताया है. यदि कोर्ट ने याचिका को स्वीकार किया तो आने वाले दिनों में मंत्रीजी की परेशानी बढ़ सकती है.

MINISTER GAUTAM TETWAL CASTE ISSUE
मंत्री गौतम टेटवाल की जाति का मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 5:49 PM IST

इंदौर। हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री की जाति को लेकर एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका को फिलहाल हाई कोर्ट ने एक्सेप्ट नहीं किया है लेकिन इसके स्वीकार होते ही आने वाले दिनों में सुनवाई होगी. मंत्री की जाति को लेकर याचिकाकर्ता ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि राजगढ़ जिले के सारंगपुर से विधायक गौतम टेटवाल की जाति को लेकर याचिका दायर की गई है. गौतम टेटवाल वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन में कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) हैं.

मंत्री गौतम टेटवाल की जाति को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दाखिल (ETV Bharat)

मंत्रीजी की जाति एससी या ओबीसी

हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में मंत्री गौतम टेटवाल की एससी जाति के सर्टिफिकेट को लेकर सवाल उठाए गए हैं. बता दें कि वर्तमान में जो जाति प्रमाण पत्र उनके लिए इशू किया गया है वह एससी कैटेगरी का है लेकिन जो उनकी ओरिजिनल जाती है डॉक्यूमेंट के अनुसार वो जिनकर जाति के हैं और यह ओबीसी यानि पिछड़ा वर्ग में आती है. इनके रिश्तेदारों के रिकॉर्ड बताते हैं कि वे सभी ओबीसी जाति के हैं.

जिनगर जाति से आते हैं मंत्रीजी के रिश्तेदार

मंत्री गौतम टेटवाल के जो शैक्षणिक रिकार्ड हैं. इसके बाद उनके ग्रैंडफादर और पिता, उनके कुछ रिलेटिव उनकी सिस्टर, कजिन सिस्टर, अंकल, ये सभी गवर्नमेंट सर्विस और शिक्षा विभाग में रहे हैं और जो सर्विस रिकॉर्ड के दस्तावेज हैं वह सभी यह बताते हैं कि उनकी जाति जिनगर रही है. यह जाति ओबीसी श्रेणी में है.

स्क्रीनिंग कमेटी ने जाति को बताया है एससी

मंत्री गौतम टेटवाल की अनुसूचित जाति को लेकर इन सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करके शिकायत की जा चुकी है. यह शिकायत स्क्रीनिंग कमेटी के पास पहुंची थी. जांच के बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने उनकी जाति को एससी कैटेगरी का बताया था लेकिन याचिकाकर्ता ने इसमें आपत्ति जताई थी. आपत्ति यह थी कि छानबीन समिति को याचिकाकर्ता ने जो भी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे वे सभी दस्तावेज आरटीई के माध्यम से निकलवाए गए थे लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी ने शिकायतकर्ता को इन दस्तावेजों के साथ बुलाया ही नहीं और एकतरफा निर्णय दे दिया.

जारी प्रमाण पत्र को निरस्त करने की अपील

सारंगपुर के रहने वाले जितेन्द्र ने इसी आपत्ति को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की है. एडवोकेट धर्मेन्द्र चेलावत ने बताया कि "स्क्रीनिंग कमेटी को ऑपच्यरुनिटी ऑफ हियरिंग देना चाहिए थी जो कि नेचुरल जस्टिस का उल्लंघन है. इसी बात को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता जितेन्द्र ने जो याचिका लगाई है उसमें कहा गया है कि जो कास्ट सर्टिफिकेट उनको एससी केटेगरी का जारी हुआ है उसको निरस्त किया जाए. जाति प्रमाण आज की तारीख में महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है और उसकी सारी सुविधाओं का लाभ वे प्राप्त कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

राजगढ़ जिले से पंवार व टेटवाल बने मंत्री, अनूपपुर से जायसवाल, देखें.. इनका सियासी सफरनामा

आरक्षण पर बोलते-बोलते बहक गये मंत्री जी, हाथ जलाने की कह दी बात, युवक ने ऐसे सिखाया सबक

बढ़ सकती हैं मंत्रीजी की परेशानी

एडवोकेट धर्मेन्द्र चेलावत का कहना है कि "याचिकाकर्ता ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है लेकिन प्रांरभिक तौर पर अभी कोर्ट ने याचिका को स्वीकार नहीं किया है, यदि कोर्ट उस याचिका को एक्सेप्ट करता है तो आने वाले दिनों में इस मामले में सुनवाई होगी और इसके बाद मंत्री गौतम टेटवाल की परेशानियां बढ़ सकती हैं. अगर यह जाति प्रमाण पत्र शिकायतकर्ता के आधार पर गलत जारी किया गया है और कोर्ट कोई आदेश जारी करता है तो फिर चुनाव में भी परेशानी आ सकती है क्योंकि यह एससी सीट है. चुनाव के समय कांग्रेस के कैंडिडेट ने आपत्ति भी ली थी लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई."

इंदौर। हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री की जाति को लेकर एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका को फिलहाल हाई कोर्ट ने एक्सेप्ट नहीं किया है लेकिन इसके स्वीकार होते ही आने वाले दिनों में सुनवाई होगी. मंत्री की जाति को लेकर याचिकाकर्ता ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि राजगढ़ जिले के सारंगपुर से विधायक गौतम टेटवाल की जाति को लेकर याचिका दायर की गई है. गौतम टेटवाल वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन में कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) हैं.

मंत्री गौतम टेटवाल की जाति को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दाखिल (ETV Bharat)

मंत्रीजी की जाति एससी या ओबीसी

हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में मंत्री गौतम टेटवाल की एससी जाति के सर्टिफिकेट को लेकर सवाल उठाए गए हैं. बता दें कि वर्तमान में जो जाति प्रमाण पत्र उनके लिए इशू किया गया है वह एससी कैटेगरी का है लेकिन जो उनकी ओरिजिनल जाती है डॉक्यूमेंट के अनुसार वो जिनकर जाति के हैं और यह ओबीसी यानि पिछड़ा वर्ग में आती है. इनके रिश्तेदारों के रिकॉर्ड बताते हैं कि वे सभी ओबीसी जाति के हैं.

जिनगर जाति से आते हैं मंत्रीजी के रिश्तेदार

मंत्री गौतम टेटवाल के जो शैक्षणिक रिकार्ड हैं. इसके बाद उनके ग्रैंडफादर और पिता, उनके कुछ रिलेटिव उनकी सिस्टर, कजिन सिस्टर, अंकल, ये सभी गवर्नमेंट सर्विस और शिक्षा विभाग में रहे हैं और जो सर्विस रिकॉर्ड के दस्तावेज हैं वह सभी यह बताते हैं कि उनकी जाति जिनगर रही है. यह जाति ओबीसी श्रेणी में है.

स्क्रीनिंग कमेटी ने जाति को बताया है एससी

मंत्री गौतम टेटवाल की अनुसूचित जाति को लेकर इन सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करके शिकायत की जा चुकी है. यह शिकायत स्क्रीनिंग कमेटी के पास पहुंची थी. जांच के बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने उनकी जाति को एससी कैटेगरी का बताया था लेकिन याचिकाकर्ता ने इसमें आपत्ति जताई थी. आपत्ति यह थी कि छानबीन समिति को याचिकाकर्ता ने जो भी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे वे सभी दस्तावेज आरटीई के माध्यम से निकलवाए गए थे लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी ने शिकायतकर्ता को इन दस्तावेजों के साथ बुलाया ही नहीं और एकतरफा निर्णय दे दिया.

जारी प्रमाण पत्र को निरस्त करने की अपील

सारंगपुर के रहने वाले जितेन्द्र ने इसी आपत्ति को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की है. एडवोकेट धर्मेन्द्र चेलावत ने बताया कि "स्क्रीनिंग कमेटी को ऑपच्यरुनिटी ऑफ हियरिंग देना चाहिए थी जो कि नेचुरल जस्टिस का उल्लंघन है. इसी बात को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता जितेन्द्र ने जो याचिका लगाई है उसमें कहा गया है कि जो कास्ट सर्टिफिकेट उनको एससी केटेगरी का जारी हुआ है उसको निरस्त किया जाए. जाति प्रमाण आज की तारीख में महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है और उसकी सारी सुविधाओं का लाभ वे प्राप्त कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

राजगढ़ जिले से पंवार व टेटवाल बने मंत्री, अनूपपुर से जायसवाल, देखें.. इनका सियासी सफरनामा

आरक्षण पर बोलते-बोलते बहक गये मंत्री जी, हाथ जलाने की कह दी बात, युवक ने ऐसे सिखाया सबक

बढ़ सकती हैं मंत्रीजी की परेशानी

एडवोकेट धर्मेन्द्र चेलावत का कहना है कि "याचिकाकर्ता ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है लेकिन प्रांरभिक तौर पर अभी कोर्ट ने याचिका को स्वीकार नहीं किया है, यदि कोर्ट उस याचिका को एक्सेप्ट करता है तो आने वाले दिनों में इस मामले में सुनवाई होगी और इसके बाद मंत्री गौतम टेटवाल की परेशानियां बढ़ सकती हैं. अगर यह जाति प्रमाण पत्र शिकायतकर्ता के आधार पर गलत जारी किया गया है और कोर्ट कोई आदेश जारी करता है तो फिर चुनाव में भी परेशानी आ सकती है क्योंकि यह एससी सीट है. चुनाव के समय कांग्रेस के कैंडिडेट ने आपत्ति भी ली थी लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.