पटना: बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बिहार में हो रहे जमीन सर्वे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में भू माफिया इस तरह का माहौल बना रहे हैं कि भूमि का सर्वे का काम रुक जाए, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. गांव का कोई भी आदमी किसी तरह के विवाद की बात नहीं बोल रहा है. पटना में नेता लोगों को बैठे-बैठे कोई काम नहीं है तो इसी तरह की बात बोलते हैं.
'बिहार में जमीन सर्वे होकर रहेगा': राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि वह माफिया जो सरकारी जमीन पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं, निश्चित तौर पर सर्वे के बाद उनके हाथ से वह जमीन खिसकने का डर है. इसीलिए पटना में बैठकर कुछ भूमाफिया साजिश के तहत कई तरह के अफवाह उड़ा रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है. बिहार में भूमि का सर्वे हो रहा है और आगे भी होते रहेगा.
"बिहार में जो भूमि का सर्वे हो रहा है उससे आम आदमी को काफी फायदा है. भूमि विवाद के चलते जो कुछ घटनाएं हो रही हैं, उस पर लगाम लगेगी और जिसकी जो जमीन है, उसके नाम से वह जमीन हो जाएगी. जो काम सरकार करवा रही है, अच्छा काम है और यह काम लगातार जारी रहेगा."- दिलीप जायसवाल, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार
'भू माफिया कर रहे लॉबी': उन्होंने आरोप लगाया कि पटना में बैठकर कुछ भू माफिया इस सर्वे को लेकर कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. सर्वे होने पर सरकारी जमीन जिसका अतिक्रमण किया गया है या माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया, वही लोग लॉबी बनाकर इस तरह की बात करते हैं, लेकिन वह कुछ भी कर ले सर्वे पूरे बिहार में चल रहा है और ठीक-ठाक स्थिति में सर्वे हो रहा है. यह सर्वे का काम तब तक जारी रहेगा जब तक कि बिहार के सभी जमीन का सर्वे ठीक ढंग से नहीं हो जाए.
तेजस्वी की यात्रा पर तंज: वही तेजस्वी के यात्रा को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी घर में बैठे-बैठे बोर गए हो गए होंगे. उन्हें कोई काम नहीं होगा, इसलिए वह बिहार में यात्रा पर निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें