श्रीनगरः उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में दो नई चिकित्सकीय सेवाओं की सौगात गढ़वाल भर की जनता को दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने 6 करोड़ 35 लाख से निर्मित होने जा रही कैथ लैब निर्माण का भूमि पूजन किया. जबकि 92.83 लाख से स्थापित एंडोस्कोपी यूनिट का शुभारंभ किया.
चिकित्सा सेवा में लगातार बढ़ोतरी होने से जनता के लिए मेडिकल कॉलेज लगातार सुपर स्पेशलिटी के रूप में विकसित हो रहा है. बेस चिकित्सालय पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कैथ लैब के माध्यम से हार्ट संबंधी मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा और ऐसे मरीजों का समय पर एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसी सुविधाएं मिलेगी. जबकि आयुष्मान कार्ड के जरिए नि:शुल्क इलाज की सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि कैथ लैब बनने के के बाद यहां कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए भी सरकार प्रयासरत है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एंडोस्कोपी यूनिट पहली बार अस्पताल में स्थापित की जा रही है. इससे गढ़वाल भर के मरीजों को फायदा मिलेगा जो अभी तक एंडोस्कोपी के लिए दूर बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाते थे. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट हुए कहा कि कैथ लैब और एंडोस्कोपी यूनिट बनने से गढ़वाल क्षेत्र के मरीजों को अब दून और एम्स नहीं जाना पड़ेगा. आने वाले तीस सालों तक एंडोस्कोपी की बेस अस्पताल में कोई दिक्कत नहीं होगी.
इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने जन समुदाय को बेहतर चिकित्सा सेवा मिले, इसके लिए मेडिकल कॉलेज में लगातार चिकित्कीय सेवाओं में लगातार बढ़ोतरी किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जो-जो प्रस्ताव मेडिकल कॉलेज ने दिए हैं, उन पर जनहित में स्वीकृति दिलाकर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जन समुदाय के लिए एक बेहतर अस्पताल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर गंगा दर्शन बैंड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने फहराया 101 फीट ऊंचा तिरंगा, श्रीनगरवासियों को दी सौगात