ETV Bharat / state

दुमका में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दिया बयान, कहा-केंद्र सरकार से लेकर रहेंगे झारखंड का बकाया - MINISTER DEEPIKA PANDEY SINGH

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने झारखंड का बकाया, वन नेशन-वन इलेक्शन और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर प्रतिक्रिया दी है.

Minister Deepika Pandey Singh
झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 7:12 PM IST

दुमका:झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दुमका में ईटीवी भारत से बातचीत में कई ज्वलंत मद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन मुद्दे पर कहा कि भाजपा अपना एजेंडा सेट करना चाहती है. मंत्री दीपिका ने कहा कि भाजपा हिंदू राष्ट्र की बात कहती है, पर बांग्लादेश में जो हिन्दू भाई-बहनों के साथ हिंसा की घटना हो रही है उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है उसपर केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी हैं.

झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आगे कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, पर आज जब वहां की स्थिति खराब है तो वर्तमान केंद्र सरकार को कोई मतलब नहीं. उन्होंने कहा कि वे हमारे पड़ोसी हैं. आज उनकी परेशानी में हम खड़े नहीं रहेंगे तो कल हमें कोई समस्या आती है तो हमारा साथ कौन देगा. सरकार को इस पर बात करनी चाहिए, ताकि वहां के अल्पसंख्यक हिंदू हो या फिर ईसाई धर्मावलंबी सभी लोग सुरक्षित रह सकें.

पड़ोसी देशों से डिप्लोमेटिक एक्टिविटी बंद

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आज पड़ोसी देशों के साथ डिप्लोमेटिक एक्टिविटी बंद कर दी गई है. एक तरफ चीन तो दूसरी तरफ पाकिस्तान आज हमें आंख दिखा रहा है. श्रीलंका की हालत खराब है, पर केंद्र की सरकार को कोई मतलब नहीं है.

केंद्र से झारखंड का बकाया लेकर रहेंगेः दीपिका

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड का बकाया देने से इनकार कर दिया है, पर हमलोग छोड़ने वाले नहीं है. बकाया लेने के लिए कोर्ट जाना पड़े या फिर आंदोलन करना पड़े, हम केंद्र सरकार से अपना बकाया लेकर रहेंगे. यह राशि जनहित में खर्च होनी है.

बयान देतीं झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज मामले में कही ये बात

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सीजीएल परीक्षा के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में हमने जानकारी ली है. मामला लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा है. हम लोग अहिंसा के समर्थक हैं. छात्रों के हित में हम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे.

विभागीय पदाधिकारियों संग मंत्री ने की बैठक

झारखंड की ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को विभागीय पदाधिकारियों संग दुमका परिसदन में बैठक की. इस दौरान मंत्री ने योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही आगे का रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार जनहित से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतार रही है. लोगों को कैसे पर्याप्त सुविधा दी जाए इस पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम लोग ग्रामीण स्तर पर स्थापित पंचायत सचिवालय को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करेंगे, ताकि निचले स्तर से ही लोगों को सरकार की सारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के बकाया राशि को लेकर राजेश ठाकुर का बयान- विकास विरोधी मानसिकता रखती है केंद्र सरकार - GOVERNMENT SHOULD RELEASE FUND

मंईयां सम्मान योजना और एमएसपी को लेकर बीजेपी के आरोपों पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का जवाब, कह दी ये बड़ी बात - MINISTER DEEPIKA PANDEY SINGH

दुमका में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड का बकाया, अब लगता है मांगना नहीं छीनना पड़ेगा अधिकार - Jharkhand news

दुमका:झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दुमका में ईटीवी भारत से बातचीत में कई ज्वलंत मद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन मुद्दे पर कहा कि भाजपा अपना एजेंडा सेट करना चाहती है. मंत्री दीपिका ने कहा कि भाजपा हिंदू राष्ट्र की बात कहती है, पर बांग्लादेश में जो हिन्दू भाई-बहनों के साथ हिंसा की घटना हो रही है उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है उसपर केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी हैं.

झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आगे कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, पर आज जब वहां की स्थिति खराब है तो वर्तमान केंद्र सरकार को कोई मतलब नहीं. उन्होंने कहा कि वे हमारे पड़ोसी हैं. आज उनकी परेशानी में हम खड़े नहीं रहेंगे तो कल हमें कोई समस्या आती है तो हमारा साथ कौन देगा. सरकार को इस पर बात करनी चाहिए, ताकि वहां के अल्पसंख्यक हिंदू हो या फिर ईसाई धर्मावलंबी सभी लोग सुरक्षित रह सकें.

पड़ोसी देशों से डिप्लोमेटिक एक्टिविटी बंद

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आज पड़ोसी देशों के साथ डिप्लोमेटिक एक्टिविटी बंद कर दी गई है. एक तरफ चीन तो दूसरी तरफ पाकिस्तान आज हमें आंख दिखा रहा है. श्रीलंका की हालत खराब है, पर केंद्र की सरकार को कोई मतलब नहीं है.

केंद्र से झारखंड का बकाया लेकर रहेंगेः दीपिका

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड का बकाया देने से इनकार कर दिया है, पर हमलोग छोड़ने वाले नहीं है. बकाया लेने के लिए कोर्ट जाना पड़े या फिर आंदोलन करना पड़े, हम केंद्र सरकार से अपना बकाया लेकर रहेंगे. यह राशि जनहित में खर्च होनी है.

बयान देतीं झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज मामले में कही ये बात

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सीजीएल परीक्षा के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में हमने जानकारी ली है. मामला लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा है. हम लोग अहिंसा के समर्थक हैं. छात्रों के हित में हम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे.

विभागीय पदाधिकारियों संग मंत्री ने की बैठक

झारखंड की ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को विभागीय पदाधिकारियों संग दुमका परिसदन में बैठक की. इस दौरान मंत्री ने योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही आगे का रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार जनहित से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतार रही है. लोगों को कैसे पर्याप्त सुविधा दी जाए इस पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम लोग ग्रामीण स्तर पर स्थापित पंचायत सचिवालय को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करेंगे, ताकि निचले स्तर से ही लोगों को सरकार की सारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के बकाया राशि को लेकर राजेश ठाकुर का बयान- विकास विरोधी मानसिकता रखती है केंद्र सरकार - GOVERNMENT SHOULD RELEASE FUND

मंईयां सम्मान योजना और एमएसपी को लेकर बीजेपी के आरोपों पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का जवाब, कह दी ये बड़ी बात - MINISTER DEEPIKA PANDEY SINGH

दुमका में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड का बकाया, अब लगता है मांगना नहीं छीनना पड़ेगा अधिकार - Jharkhand news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.