सरायकेला: जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत खरकई नदी बराज से भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई परियोजना का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन ने किया. इस कार्यक्रम के बाद मंत्री ने अपने दिल्ली जाने की चर्चा को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि मैं तो आपके सामने खड़ा हूं, आप लोग ऐसा सवाल करते हैं कि जवाब देना भी मुश्किल होता है. ये कहते हुए वे मुस्कुराकर वहां से निकल गये.
मंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार किए गए गजिया बराज से खरकई नदी द्वारा लिफ्ट इरीगेशन भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे. मंत्री चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन से जिसे खरकई बराज योजना निर्माण की बात सुनी थी आज उसे पूरा होता देख रहा हूं. इससे भी अधिक खुशी की बात है कि अपने हाथों से इसका उद्घाटन कर किसान भाइयों को समर्पित किया हूं.
मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि साल भर अब गम्हरिया प्रखंड के 43 गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साल भर में किसान भाई अब तीन प्रकार के फसल खेतों में उपजा सकेंगे. वहीं गंजिया बराज से सीतारामपुर डैम को जलापूर्ति के लिए 101 एमएलडी पानी रोजाना पाइपलाइन से पहुंचाया जाएगा. इस मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित आम ग्रामीणों को संबंधित योजना और उससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी भी दी गई.
आज सरायकेला-खरसावां के गंजिया बराज में खरकाई बाईं लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण किया।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 16, 2024
इस परियोजना द्वारा गम्हरिया प्रखंड के 44 गांवों के 3700 हेक्टेयर खेतों को सिंचाई की सुविधा मिली है, जबकि सीतारामपुर डैम द्वारा 101 मिलियन लीटर जल प्रतिदिन आदित्यपुर नगर निगम को मिलेगा, जिसे… pic.twitter.com/ExdztoUoIW
इस अवसर पर मुख्य अभियंता मोतीलाल पिंगुआ, प्रसिद्ध नारायण सिंह, विमल कुमार सिंह, रविंद्र नाथ चौबे, सोनू सरदार, निरंजन मिश्रा, सनद आचार्य, भगवान झा, रंजीत प्रधान, सोनू सरदार, छायाकांत गोराई, गुरू प्रसाद महतो आदि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अधीक्षण अभियंता (मॉनिटरिंग) विजय कुमार भगत ने किया.
इसे भी पढ़ें- पहली बार चंपाई सोरेन ने कही दिल की बात, अपने पांच महीने के कार्यकाल को बताया आईने की तरह साफ - Champai Soren