रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मां का मंगलवार शाम को निधन हो गया. बुधवार को रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट पर उनकी मां पिस्तादेवी का अंतिम संस्कार किया गया. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मां पिस्तादेवी को कांधा दिया. बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
मौलश्री विहार से निकाली गई अंतिम यात्रा: स्वर्गीय पिस्तादेवी की अंतिम यात्रा रायपुर में स्थित मौलश्री विहार से निकाली गई. मंत्री और बेटे बृजमोहन अग्रवाल अपनी मां को कांधा देते हुए निकले. उसके बाद पिस्तादेवी की अंतिम यात्रा मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंची. यहां पर पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया.
राजनेताओं ने बंधाया ढांढस: बृजमोहन अग्रवाल की माता जी पिस्तादेवी के निधन की खबर जैसे ही फैली. राजनीतिक जगत के लोग बृजमोहन अग्रवाल को ढांढस देने लगे. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ट्वीट कर बृजमोहन अग्रवाल की माताजी के के निधन पर शोक व्यक्त किया. सीएम साय ने भी इस क्षति पर दुख जताया है. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी बृजमोहन अग्रवाल की माता जी के निधन पर शोक जताया है.
91 साल की उम्र में हुआ निधन: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह कई दिनों से काफी बीमार चल रही थी. मंगलवार को रायपुर के निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई. कई नेताओं का जमावड़ा बृजमोहन अग्रवाल के घर पर लगना शुरू हो गया. सब नेताओं ने उन्हें दुख की घड़ी में सांत्वना दी.