दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का मंगलवार को प्रस्तावित दुमका दौरा अंतिम समय में रद्द हो गया. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. दुमका के पुलिस लाइन मैदान में सीएम के लिए भव्य मंच सजा था और विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया था. लेकिन अपरिहार्य कारणों से सीएम दुमका नहीं पहुंच सके. सीएम चंपाई की अनुपस्थिति में झारखंड के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने 2225 करोड़ रुपये की 187 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन के साथ राज्य सरकार के कई विभागों के सचिव भी उपस्थित थे.
102 युवाओं को सौंपा गया नियुक्ति पत्र
मंत्री बसंत सोरेन ने मंगलवार को दुमका पुलिस लाइन मैदान के मंच से कुल 2225 करोड़ की 187 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 1868 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 356 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया. जबकि 102 युवाओं को मनरेगा योजना के तहत नियुक्ति पत्र सौंपा.
500 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण
इस दौरान मंत्री बसंत सोरेन ने 500 करोड़ से अधिक रुपये की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के बीच ऋण का वितरण किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को अबुआ आवास की द्वितीय राशि दी गई, जबकि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत बस दी गई.
हमारी सरकार राज्य के विकास के प्रति गंभीरः बसंत
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार विकास के प्रति काफी गंभीर है. हमने जो जनता से वादे किए उसपर तेजी से काम किया है. आज दुमका के इस मंच से भी करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. जिसमें अधिकांश योजना सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार की है. सभी योजनाएं जनता से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं.
मसलिया में मेगा सिंचाई योजना का काम शीघ्र होगा पूरा
मंत्री ने कहा कि दुमका के मसलिया प्रखंड में एक मेगा सिंचाई परियोजना निर्माणाधीन है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है. इस परियोजना का कार्य पूर्ण होने के बाद हजारों लोगों के खेतों में पानी पहुंचेगा.
झारखंड सरकार राज्य में बिछा रही सड़कों का जाल
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक गांव से शहर को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हुआ करती थी. इस वजह से खास तौर पर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, पर हमारी सरकार ने लोगों के दुख-तकलीफ को समझा और हर जगह सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. साथ ही किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के उपाय किए जा रहे हैं, रोजगार के संसाधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
विधानसभा चुनाव के लिए मांगा जनता का समर्थन
उन्होंने उपस्थित जनता को लोकसभा चुनाव 2024 में झामुमो के नलिन सोरेन के पक्ष पर वोट देने के लिए आभार जताया. साथ ही यह भी कहा कि बहुत जल्द झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं. यह चुनाव सिर्फ राज्य नहीं, बल्कि हम सब की दशा-दिशा तय करेगा. इसलिए आपने जिस तरह अब तक विश्वास जताया है, यही विश्वास आने वाले चुनाव में भी जताएं.
ये भी पढ़ें-