दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड मैदान में दुधारू पशु मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फीता काटकर किया. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार आप लोगों के लिए 90 फीसदी और 75 फीसदी के अनुदान पर सरकार दुधारू गाय दे रही है. इसका आप लोग लाभ उठाएं. उन्होंने आगे कहा कि मेले में लाभुक अपनी पसंद की गाय खरीद सकते हैं. लाभुकों पर कोई प्रेशर नहीं है.
गाय खरीद पर सरकार दे रही 75 और 90 फीसदी की सब्सिडी
वहीं दुधारू पशु मेला में मौजूद गव्य विकास पदाधिकारी राज नारायण ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच दो, पांच और 10 गाय का वितरण करना है. लाभकों को गाय खरीद में 75 फीसदी और 90 फीसदी की सब्सिडी भी सरकार दे रही है.
मेले में पहुंचे लाभुकों ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं मेला में पहुंचे लाभुकों में आक्रोश नजर आया. गाय खरीदने आये एक व्यक्ति ने कहा कि लाभुकों को सब्सिडी का पैसा उनके अकाउंट में मिलना चाहिए और मनपसंद गाय खरीदने की आजादी होनी चाहिए. वहीं गाय खरीदने आये सरैयाहाट के एक पशुपालक ने कहा कि इस मेले में सरकार और कृषि मंत्री के बनाये नियमों का घोर उल्लंघन हो रहा है. व्यापारियों की मिलीभगत से किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है.
कमीशन लेकर गाय दी जा रही है.वहीं सरैयाहाट से आए एक लाभुक ने बताया कि झारखंड सरकार और कृषि मंत्री की घोषणा धरातल पर नहीं उतर पा रही है. पशु मेला में बिचौलिया हावी हैं. व्यापारी और दलाल की मिलीभगत से लाभुकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मामले का पता लगवाकर इस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में दूध पर पशुपालकों को तीन रुपए प्रति लीटर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, कृषि मंत्री ने की घोषणा