नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है कि जेल में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ कोई समस्या नहीं है. जेल प्रशासन की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जेल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब है. उनका शुगर लेवल नीचे गिर रहा है. वजन कम हो रहा है. कमजोरी और शरीर में दर्द है.
अरविंद केजरीवाल जी डायबिटिक हैं, तिहाड़ जेल के Senior Medical officer की रिपोर्ट बता रही है कि उनको Body Ache हो रहा है, उनका वजन गिर रहा है, उनका Sugar लेवल कई बार गिर रहा है।
— AAP (@AamAadmiParty) July 15, 2024
अगर ऐसे ही होता रहा तो अरविंद केजरीवाल जी कोमा में जा सकते हैं, उन्हें Brain Stroke हो सकता है।
मैं… pic.twitter.com/Ezb49yT6zs
मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को भाजपा की केंद्र सरकार ने एक झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया. ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई और सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिलने वाली थी. तब भाजपा ने अपने दूसरे राजनीतिक हथियार सीबीआई से झूठे मुकदमे में गिरफ्तार करवा लिया. ताकि केजरीवाल जेल से बाहर न पाए और जेल में उनके स्वास्थ्य को, उनके शरीर को परमानेंटली डैमेज किया जा सके. केजरीवाल 30 साल से डायबिटीज के मरीज हैं. शुगर लेवल नीचे जाने से व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. वह कोमा में भी जा सकता है. उसकी 20 से 30 मिनट में मौत भी हो सकती है.
BJP ने दिल्ली के बेटे @ArvindKejriwal की जान को ख़तरे में डाला‼️
— AAP (@AamAadmiParty) July 15, 2024
AIIMS के डॉक्टरों की रिपोर्ट में हुआ खुलासा👇
👉मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का शुगर लेवल कई बार ख़तरनाक स्तर तक गिरा
👉अगर ऐसे ही केजरीवाल जी का शुगर लेवल गिरता रहा तो वो कोमा में जा सकते हैं pic.twitter.com/PWlgFwzZnx
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल का शुगर लेवल इस ख़तरनाक स्तर पर पांच बार जा चुका है. उनका शुगर लेवल 50 तक गिर चुका है. इस लेवल पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है. क्योंकि इस लेवल पर व्यक्ति की जान जा सकती है. आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जान को भाजपा ने खतरे में डाल दिया है.
भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप: उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने तिहाड़ जेल के माध्यम से मीडिया में कुछ डॉक्युमेंट मीडिया में भेजा. जिसमें कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य में कोई समस्या नहीं है. लेकिन भाजपा को पता होना चाहिए जीत हमेशा सत्य की होती है. जो डॉक्युमेंट भाजपा ने रिलीज किए उसमें तिहाड़ जेल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर की रिपोर्ट बता रही है कि केजरीवाल को डायबिटीज है. लगातार उनका वजन कम हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः ट्रायल कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर सुनवाई टली, 7 अगस्त को अगली तारीख
यह भी पढ़ेंः 'केजरीवाल का 2 किलो घटा वजन', AAP ने कहा था- 8.5 किलो कम हुआ है वजन; जा सकते हैं कोमा में