पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार 20 जनवरी को भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सुशील मोदी जब उपमुख्यमंत्री थे उस समय में क्या बिहार में अपराध नहीं होते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं, जिसका कोई साक्ष्य उनके पास नहीं है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा बिहार की कानून व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं है. बीजेपी के लोग ऐसे ही बयानबाजी करते रहते हैं.
"भाजपा के लोग कहते हैं कि बिहार में अपराध बढ़ा है. कहां अपराध बढ़ा है. हमको नहीं लगता है कि कोई भी ऐसा संगठन बिहार में है जो लगातार अपराध कर रहा है, और प्रशासन उसे नहीं पकड़ रहा है. ऐसा कुछ नहीं है. जो भी अपराध हो रहे हैं, वह जमीन विवाद का या किसी से निजी दुश्मनी का मामला है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
इंडिया गठबंधन में जल्दी होगी सीट शेयरिंगः इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कब तक हो जाएगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी. साथ ही उन्होंने एनडीए में अबतक सीट शेयरिंग होने का मामला भी उठाया. पत्रकारों से कहा कि बीजेपी वालों से भी पूछिये कि उनके यहां कब तक सीट शेयरिंग हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई परेशानी नहीं है.
संजय जायसवाल पर भड़के अशोक चौधरीः अशोक चौधरी से जब यह सवाल किया गया कि भाजपा के सांसद संजय जायसवाल कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में बिहार में दो ही पार्टियों रहेगी, भाजपा और राजद. इस पर उन्होंने सवाल पूछा कि संजय जायसवाल के पिताजी किस पार्टी में थे. राष्ट्रीय जनता दल में थे. वह कहां से भाजपा में आए. वह भी राजद में पहले थे तो निश्चित तौर पर यह बात तो वह कहेंगे ना कि या तो राजद रहेगा या भाजपा रहेगी. उन्होंने कहा कि वह भ्रम में हैं. समय आने पर उन्हें पता चल जाएगा कि बिहार में कौन सी पार्टी रहेगी और कौन सी पार्टी नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Law And Order: कभी लालू को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश ने दी थी पटखनी.. अब बढ़ता अपराध दे रहा चुनौती
इसे भी पढ़ेंः 'महागठबंधन में उलटफेर होने वाला है' के सवाल पर झुंझलाए JDU के मंत्री, बोले- 'कहां से सर्टिफिकेट लाकर दें'