पटनाः 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होना है. प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और इस मौके पर भाजपा शासित राज्यों में 1 दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है, लेकिन बिहार सरकार ने अभी तक छुट्टी की घोषणा नहीं की है. इसे लेकर जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भगवान राम के जन्मदिन के अवसर रामनवमी पर तो हम लोग छुट्टी देते ही हैं, भव्य तरीके से रामनवमी मनाते भी हैं.
बीजेपी स्टेट में एक दिन की छुट्टी पर तंजः दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील मोदी ने आधे दिन की छुट्टी की मांग बिहार सरकार से की है. इस पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा यह उनकी सोच है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिहार में पूर्ण सत्ता में आ जाए तो एक दिन की छुट्टी क्या एक सप्ताह की छुट्टी दे सकती है. बिहार सरकार छुट्टी देगी या नहीं, इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि रामनवमी पर तो हम लोग छुट्टी देते ही हैं. इस प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसी से सीआर लिखवाने की जरूरत नहीं है.
"रामनवमी थोड़े है, प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. रामनवमी पर तो हम लोग छुट्टी देते ही हैं. नीतीश कुमार ब्रांड हैं, चाहे पटनदेवी हो या फिर सीता मां की जन्मस्थली हो विकास का काम किया है, हर धर्म के विकास के लिए भी काम किया है. हम भाग्यशाली हैं कि यहां बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, जैन की स्थली है गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली है और गया में मोक्ष देने सभी आते हैं. तो हमको सब को समेट कर चलना है किसी एक को लेकर नहीं चल सकते हैं, जैसे की बाकी लोग चल रहे हैं"- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
नीतीश के अयोध्या जाने को लेकर सस्पेंसः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अयोध्या जाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है इस पर मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि यह तो मुख्यमंत्री सचिवालय ही स्पष्ट कर सकता है. अशोक चौधरी ने कहा कि कौन क्या करता है उस पर हम लोग खड़े नहीं हैं, हम लोग अपनी पूंजी पर खड़े हैं. नीतीश कुमार ने 18 सालों में बिहार को जातीय उन्माद, धार्मिक उन्माद से बाहर निकाला है. 18000 करोड़ का बजट 266000 तक पहुंचाया है. सात निश्चय 2 में जो उन्होंने कमिटमेंट किया 10 लाख नौकरी, 10 लाख रोजगार देंगे. उसी पर काम कर रहे हैं. यही हमारी पूंजी है.
'नीतीश कुमार पथ प्रदर्शक हैं': वहीं, राजद के विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पथ प्रदर्शक हैं. जो भी एलाइंस हमारे साथ आता है, हम काम करते हैं. भारतीय जनता पार्टी हमारे साथ आई तो सात निश्चय 1 पर काम किया गया. आरजेडी हमारे साथ आई तो सात निश्चय नीचे 2 को फॉलो किया गया.
ये भी पढ़ेंः 'देश इटली से नहीं भारत की सनातनी परंपरा से चलेगा', सम्राट चौधरी का विपक्ष पर तंज