ETV Bharat / state

मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि तीन दिन बढ़ी, टेंडर कमीशन घोटाला मामले में होगी पूछताछ - tender scam case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 1:24 PM IST

Updated : May 27, 2024, 1:38 PM IST

ED remand. 5 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें फिर से 3 दिन की ईडी के रिमांड पर भेज दिया है.

Minister Alamgir Alam again sent on three day ED remand
कोर्ट में पेश होने के लिए जाते मंत्री आलमगीर आलम (ETV BHARAT)
जानकारी देते आलमगीर आलम के वकील किसलय कुमार (ETV BHARAT)

रांची: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में राज्य के मंत्री आलमगीर आलम को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायधीश पीके शर्मा की अदालत में मंत्री की पेशी हुई. लगभग आधे घंटे तक हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने अतिरिक्त तीन दिन के रिमांड की मांग की. जिस पर मंत्री आलमगीर आलम की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील ने ईडी के आग्रह को खारिज करने की अपील की.

दोनों पक्षों की दलील को सुनते हुए रांची पीएमएलए के विशेष न्यायालय के न्यायाधीश पीके शर्मा ने मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि तीन दिन बढ़ाने की अनुमति दे दी. तीन दिन अतिरिक्त रिमांड के बाद ईडी की टीम अब मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ करेगी.

मंत्री आलमगीर आलम की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील किसलय प्रसाद ने कहा कि ईडी की तरफ से यह दलील दी गई कि अभी भी कई ऐसे प्रॉपर्टी हैं जिसका खुलासा मंत्री आलमगीर आलम ने नहीं किया है. इसीलिए कुछ और दिन पूछताछ के लिए अनुमति दी जाए. मंत्री आलमगीर आलम के वकील किसलय प्रसाद ने कहा कि मेडिकल ग्राउंड पर भी बेल को लेकर न्यायालय से आग्रह किया गया है. क्योंकि मंत्री आलमगीर आलम को कई तरह की बीमारियां हैं. लगातार डॉक्टर के चेकअप के बाद भी वो ईडी को पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं.

बता दें कि आलमगीर आलम से अब तक ईडी ने 11 दिन तक पूछताछ की है. नियमानुसार 14 दिन तक उन्हें रिमांड पर रखा जा सकता है. इसी ग्राउंड पर उन्होंने अतिरिक्त 3 दिन के रिमांड की और मांग की. पूछताछ के लिए ईडी की टीम मंत्री आलमगीर आलम को सीधे ईडी कार्यालय लेकर गई, जहां 3 दिन की रिमांड के दौरान उनसे और भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड का आखिरी दिन, जांच में सहयोग नहीं कर रहे मंत्री

ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन के खेल कौन-कौन थे शामिल, कुंडली खंगाल रही ईडी, इंजीनियर से लेकर ठेकेदारों की नींद गायब

ईडी की रिमांड में मंत्री आलमगीर आलम का बीपी, शुगर लेवल बढ़ा, नींद भी हुई गायब

जानकारी देते आलमगीर आलम के वकील किसलय कुमार (ETV BHARAT)

रांची: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में राज्य के मंत्री आलमगीर आलम को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायधीश पीके शर्मा की अदालत में मंत्री की पेशी हुई. लगभग आधे घंटे तक हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने अतिरिक्त तीन दिन के रिमांड की मांग की. जिस पर मंत्री आलमगीर आलम की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील ने ईडी के आग्रह को खारिज करने की अपील की.

दोनों पक्षों की दलील को सुनते हुए रांची पीएमएलए के विशेष न्यायालय के न्यायाधीश पीके शर्मा ने मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि तीन दिन बढ़ाने की अनुमति दे दी. तीन दिन अतिरिक्त रिमांड के बाद ईडी की टीम अब मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ करेगी.

मंत्री आलमगीर आलम की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील किसलय प्रसाद ने कहा कि ईडी की तरफ से यह दलील दी गई कि अभी भी कई ऐसे प्रॉपर्टी हैं जिसका खुलासा मंत्री आलमगीर आलम ने नहीं किया है. इसीलिए कुछ और दिन पूछताछ के लिए अनुमति दी जाए. मंत्री आलमगीर आलम के वकील किसलय प्रसाद ने कहा कि मेडिकल ग्राउंड पर भी बेल को लेकर न्यायालय से आग्रह किया गया है. क्योंकि मंत्री आलमगीर आलम को कई तरह की बीमारियां हैं. लगातार डॉक्टर के चेकअप के बाद भी वो ईडी को पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं.

बता दें कि आलमगीर आलम से अब तक ईडी ने 11 दिन तक पूछताछ की है. नियमानुसार 14 दिन तक उन्हें रिमांड पर रखा जा सकता है. इसी ग्राउंड पर उन्होंने अतिरिक्त 3 दिन के रिमांड की और मांग की. पूछताछ के लिए ईडी की टीम मंत्री आलमगीर आलम को सीधे ईडी कार्यालय लेकर गई, जहां 3 दिन की रिमांड के दौरान उनसे और भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड का आखिरी दिन, जांच में सहयोग नहीं कर रहे मंत्री

ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन के खेल कौन-कौन थे शामिल, कुंडली खंगाल रही ईडी, इंजीनियर से लेकर ठेकेदारों की नींद गायब

ईडी की रिमांड में मंत्री आलमगीर आलम का बीपी, शुगर लेवल बढ़ा, नींद भी हुई गायब

Last Updated : May 27, 2024, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.