मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जनपद में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस की निगरानी में खड़े 17 ट्रकों को अपने साथ ले गए और खाकी वर्दी वाले देखते रह गए. सीज ट्रकों को ले जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रकों की तलाश में जुट गई है. साथी ही मामले में उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अदलहाट थाना क्षेत्र की बालू गिट्टी मंडी में बिना परमिट और ओवरलोड के 108 ट्रकों को सीज कर खड़ा कराया गया था. 108 में से 17 ट्रक खनन माफिया बिना पुलिस से अनुमति लिए जबरन लेकर चले गए. जबकि पुलिस सीज ट्रकों की निगरानी में लगी हुई थी. खनन माफिया के ट्रक लेकर चले जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. जब पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो 7 ट्रकों को वापस मंडी में लाकर खड़ा कर दिया.
10 ट्रकों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के मामले में उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता और हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस ने तीन को आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम बाल किशुन यादव बलिया खुर्द थाना चिकया जनपद चन्दौली, सूरज गोठानी थाना जुगैल जनपद सोनभद्र और सुनील यादव विशुनपुरा थान जंगीपुर जनपद गाजीपुर है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि एसडीएम चुनार, खनन विभाग के साथ पुलिस की टीम ने चेकिंग कर बिना परमिट और ओवरलोड के मामले में 108 ट्रकों को पकड़कर 37 ट्रकों को सीज किया था और मंडी में खड़ा करवाया था. बिना पुलिस की अनुमति के 17 ट्रक ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने 17 ट्रकों में से 7 को पकड़ कर खड़ा करा लिया है. 10 ट्रकों की तलाश की जा रही है. इस मामले पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के मामले में उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता और हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं. तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में बाघ के बाद अब तेंदुए की दहशत, स्पोर्ट्स कॉलेज में सर्च ऑपरेशन जारी