ETV Bharat / state

प्रदेश में 7 डिग्री तक गिरा रात का तापमान, प्रदूषण से अब भी कई शहर बेहाल - WEATHER IN RAJASTHAN

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कई शहरों में पारा 7 डिग्री तक आया है.

Weather in Rajasthan
प्रदेश में 7 डिग्री तक गिरा रात का तापमान (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 2:24 PM IST

जयपुर: राजस्थान में 17 नवंबर के बाद दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी दर्ज की गई है. हिल स्टेशन माउंट आबू बीते 24 घंटों में सबसे ठंडा इलाका बन गया है. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश में मैदानी इलाकों में सिरोही सबसे सर्द रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. इस वजह से दृश्यता पर असर पड़ सकता है. दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज होनी शुरू हो जाएगी.

पढ़ें: सिरोही में बढ़ा सर्दी का प्रकोप, न्यूनतम तापमान @5 डिग्री, ठंड से छूटी धूजणी

प्रमुख शहरों में यह रहा तापमान: राजस्थान के प्रमुख शहरों में गुरुवार को 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे या आसपास न्यूनतम तापमान रहने वाली जगहों में माउंट आबू 5 डिग्री और सिरोही 7.3 के अलावा शेखावाटी के फतेहपुर में 7.4 डिग्री, सीकर में 8 और चूरू में 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पिलानी में 10.5 और राजधानी जयपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया. राज्य के जालोर में 8.6 डिग्री, डबोक 8.8 डिग्री, भीलवाड़ा 9.3 डिग्री , चित्तौड़गढ़ 9.4, अलवर 10, करौली और अंता (बारां) 10.2, संगरिया और अजमेर 10.3 और वनस्थली 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडे शहरों में शामिल रहे.

राजस्थान के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का हाल: प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण बढ़ा है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जयपुर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बारां 265 AIQ , भीलवाड़ा 273 , भिवाड़ी 219, बूंदी 242, चूरू 251, चित्तौड़गढ़ 265, डूंगरपुर 230, हनुमानगढ़ 252, जयपुर 204, झालावाड़ 267, झुंंझुनूं 270, जोधपुर 223, कोटा, 279, पाली 224, प्रतापगढ़ 222, सीकर 203, टोंक 326 और उदयपुर में प्रदूषण का स्तर 228 AQI दर्ज हुआ.

मानसरोवर में सर्वाधिक प्रदूषण: राजधानी जयपुर के प्रदूषण में आंशिक कमी दर्ज हुई है. 268 AQI के साथ मानसरोवर जयपुर में सर्वाधिक प्रदूषण वाला इलाका रहा है. इसके अलावा सीतापुरा में 244, मुरलीपुरा 142 AQI, शास्त्री नगर 227, पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र 202 और आदर्श नगर में AQI 139 पर रहा.

जयपुर: राजस्थान में 17 नवंबर के बाद दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी दर्ज की गई है. हिल स्टेशन माउंट आबू बीते 24 घंटों में सबसे ठंडा इलाका बन गया है. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश में मैदानी इलाकों में सिरोही सबसे सर्द रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. इस वजह से दृश्यता पर असर पड़ सकता है. दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज होनी शुरू हो जाएगी.

पढ़ें: सिरोही में बढ़ा सर्दी का प्रकोप, न्यूनतम तापमान @5 डिग्री, ठंड से छूटी धूजणी

प्रमुख शहरों में यह रहा तापमान: राजस्थान के प्रमुख शहरों में गुरुवार को 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे या आसपास न्यूनतम तापमान रहने वाली जगहों में माउंट आबू 5 डिग्री और सिरोही 7.3 के अलावा शेखावाटी के फतेहपुर में 7.4 डिग्री, सीकर में 8 और चूरू में 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पिलानी में 10.5 और राजधानी जयपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया. राज्य के जालोर में 8.6 डिग्री, डबोक 8.8 डिग्री, भीलवाड़ा 9.3 डिग्री , चित्तौड़गढ़ 9.4, अलवर 10, करौली और अंता (बारां) 10.2, संगरिया और अजमेर 10.3 और वनस्थली 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडे शहरों में शामिल रहे.

राजस्थान के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का हाल: प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण बढ़ा है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जयपुर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बारां 265 AIQ , भीलवाड़ा 273 , भिवाड़ी 219, बूंदी 242, चूरू 251, चित्तौड़गढ़ 265, डूंगरपुर 230, हनुमानगढ़ 252, जयपुर 204, झालावाड़ 267, झुंंझुनूं 270, जोधपुर 223, कोटा, 279, पाली 224, प्रतापगढ़ 222, सीकर 203, टोंक 326 और उदयपुर में प्रदूषण का स्तर 228 AQI दर्ज हुआ.

मानसरोवर में सर्वाधिक प्रदूषण: राजधानी जयपुर के प्रदूषण में आंशिक कमी दर्ज हुई है. 268 AQI के साथ मानसरोवर जयपुर में सर्वाधिक प्रदूषण वाला इलाका रहा है. इसके अलावा सीतापुरा में 244, मुरलीपुरा 142 AQI, शास्त्री नगर 227, पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र 202 और आदर्श नगर में AQI 139 पर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.