सारण: बिहार के सारण जिले में अपराधियों द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल भी कसा जा रहा है. इसी क्रम में सारण पुलिस ने द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. जहां से भारी मात्रा में हथियार निर्माण करने के उपकरणों को जब्त किया है.
पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन: दरअसल, सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मशरक थाना अंतर्गत बांगरा गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं, छापेमारी के दौरान एक देसी पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर, दो अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, चार मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, वाईस मशीन एवं हथियार निर्माण करने के उपकरणों को जब्त किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि, ''मशरक थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी मैनेजर शर्मा का पुत्र दिनेश कुमार शर्मा के द्वारा अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री एवं निर्माण का कार्य किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मशरक थाना पुलिस दल द्वारा ग्राम बंगरा स्थित उसके घर पर छापेमारी की गयी. छापामारी के क्रम में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाले अन्य उपकरण को जब्त किया गया.''
एक व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी: इस संबंध में मशरक थाना कांड संख्या-41/24 दर्ज कर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री के कारोबारी दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उसके द्वारा घर में अवैध रूप से हथियार का निर्माण कर उसकी बिक्री की भी किया जा रहा था.
हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद: छापेमारी के दौरान उसके घर से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर, दो अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, चार मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, वाईस मशीन एवं हथियार निर्माण करने के उपकरणों को जब्त किया है.
इसे भी पढ़े- औरंगाबाद में 2 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार के जखीरा के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार