ETV Bharat / state

मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

Gun Factory Busted In Munger: मुंगेर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है, जिसमें दो को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Gun Factory Busted In Munger
मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 9, 2024, 11:25 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने जिले के टेटिया बंबर थाना अंतर्गत नक्सली क्षेत्र में पकड़े गए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेटियाबंबर थाना अंतर्गत डंगरा गांव के पास जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध हथियार का निर्माण और तस्करी की जा रही है.

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़: सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में शामिल थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह व पुलिस बलों के द्वारा डंगरा के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र के पास पहुंचकर अवैध मिनी गन फैक्ट्री स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी अभियान के तहत दो शख्स को गिरफ्तार किया गया.

दो बदमाश फरार: बता दें कि अन्य दो शख्स पुलिस को देखते ही जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार शख्स मुफस्सिल थाना क्षेत्र मुंगेर के सीता कुंड रामदियरी निवासी सिकंदर मंडल के पुत्र पवन मंडल, सीता कुंड कल्याण चक निवासी दामोदर यादव के पुत्र संटू कुमार यादव है. दोनों की तलाशी लेने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

3 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान 3 देसी कट्टा, 3 बेस मशीन, 13 बैरल, 1 जिंदा कारतूस, 1 मिसफायर कारतूस, 3 खोखा, 1 हैंंड बेस, 1 ड्रिल मशीन एवं अन्य मिनी गन फैक्ट्री से संबंधित उपकरणों को बरामद किया गया.

"मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने वाले दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि छापेमारी के दौरान फरार हुए अपराधी और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस ने 2 मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मकान मालिक समेत 3 गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने जिले के टेटिया बंबर थाना अंतर्गत नक्सली क्षेत्र में पकड़े गए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेटियाबंबर थाना अंतर्गत डंगरा गांव के पास जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध हथियार का निर्माण और तस्करी की जा रही है.

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़: सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में शामिल थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह व पुलिस बलों के द्वारा डंगरा के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र के पास पहुंचकर अवैध मिनी गन फैक्ट्री स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी अभियान के तहत दो शख्स को गिरफ्तार किया गया.

दो बदमाश फरार: बता दें कि अन्य दो शख्स पुलिस को देखते ही जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार शख्स मुफस्सिल थाना क्षेत्र मुंगेर के सीता कुंड रामदियरी निवासी सिकंदर मंडल के पुत्र पवन मंडल, सीता कुंड कल्याण चक निवासी दामोदर यादव के पुत्र संटू कुमार यादव है. दोनों की तलाशी लेने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

3 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान 3 देसी कट्टा, 3 बेस मशीन, 13 बैरल, 1 जिंदा कारतूस, 1 मिसफायर कारतूस, 3 खोखा, 1 हैंंड बेस, 1 ड्रिल मशीन एवं अन्य मिनी गन फैक्ट्री से संबंधित उपकरणों को बरामद किया गया.

"मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने वाले दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि छापेमारी के दौरान फरार हुए अपराधी और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस ने 2 मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मकान मालिक समेत 3 गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.