ETV Bharat / state

अलवर में मिनी बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी, महिला की मौत - road accident in alwar - ROAD ACCIDENT IN ALWAR

अलवर के निकट रुपारेल नदी की पुलिया पर मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. एक मिनी बस ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया, जिससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई.

road accident in alwar
अलवर में मिनी बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी, महिला की मौत (Photo ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 3:48 PM IST

अलवर: भरतपुर हाइवे पर रूपारेल नदी की पुलिया के पास यात्री मिनी बस ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया, वहीं उसके पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. महिला की मृत्यु के बाद परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया.

बगड़ तिराहा थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि बझेड़ी निवासी सतपाल सिंह बाइक पर अपनी पत्नी राजवंत कौर को लेकर रिश्तेदार के यहां अलवर जा रहे थे. रास्ते में रूपारेल नदी की पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से लक्ष्मणगढ़ से अलवर जा रही यात्री मिनी बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. इससे सतपाल सिंह एक ओर गिर गया, जिससे उसे हल्की चोट आई. वहीं उसकी पत्नी 52 वर्षीय राजवंत कौर बस के नीचे आ गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में था इकलौता, टायर बदलते समय हुई घटना

हाईवे पर लगाया जाम: हादसे के बाद नाराज परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. वे बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें समझाबुझाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अलवर भेजा गया. घायल पति को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

अलवर: भरतपुर हाइवे पर रूपारेल नदी की पुलिया के पास यात्री मिनी बस ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया, वहीं उसके पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. महिला की मृत्यु के बाद परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया.

बगड़ तिराहा थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि बझेड़ी निवासी सतपाल सिंह बाइक पर अपनी पत्नी राजवंत कौर को लेकर रिश्तेदार के यहां अलवर जा रहे थे. रास्ते में रूपारेल नदी की पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से लक्ष्मणगढ़ से अलवर जा रही यात्री मिनी बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. इससे सतपाल सिंह एक ओर गिर गया, जिससे उसे हल्की चोट आई. वहीं उसकी पत्नी 52 वर्षीय राजवंत कौर बस के नीचे आ गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में था इकलौता, टायर बदलते समय हुई घटना

हाईवे पर लगाया जाम: हादसे के बाद नाराज परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. वे बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें समझाबुझाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अलवर भेजा गया. घायल पति को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.