ETV Bharat / state

बिहार के तीन जिलों में मिले खनिज के अकूत भंडार, 18 अक्टूबर को माइंस की होगी नीलामी - minerals in Bihar - MINERALS IN BIHAR

mines block auction बिहार झारखंड बंटवारे के बाद से बिहार में खनिज की कमी महसूस की जा रही थी. लेकिन, अब बिहार के कई जिलों में खनिज के अकूत भंडार मिले हैं. सरकार जल्द खनिज का उत्खनन करने जा रही है. उत्खनन शुरू होने के बाद बिहार के अर्थव्यवस्था को भी पंख लगने वाला है. पढ़ें, विस्तार से.

mihir kumar
मिहिर कुमार, अपर मुख्य सचिव, खनन विभाग. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 8:18 PM IST

पटना: बिहार-झारखंड बंटवारे के बाद से खनिज संपदा की कमी झेल रहे बिहार के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में राज्य के कई जिलों में खनिजों के अकूत भंडार मिलने से जहां एक ओर विकास की नई संभावनाएं जन्म ले रही हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयां छूने का मौका मिलने वाला है. सरकार जल्द ही इन खनिजों का उत्खनन शुरू करने की तैयारी में है.

बिहार में होगा खनिज का उत्पादन: बिहार के तीन जिलों में खनिज के भंडार का पता लगाया गया है. बिहार सरकार ने ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नीलामी के बाद 3 साल के अंदर खनिज का उत्पादन होने लगेगा. गया, रोहतास और जमुई जिले में माइंस का पता लगाया गया है. गया में निकिल क्रोमियम का माइंस मिला है. जमुई जिले में मैग्नेटाइट ब्लॉक का पता लगाया गया है. रोहतास में लाइमस्टोन ब्लॉक का पता लगाया गया है.

"खनिज ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 18 अक्टूबर को माइंस की नीलामी होगी. नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नीलामी के बाद 3 साल के अंदर खनिज का उत्पादन होने लगेगा."- मिहिर कुमार, अपर मुख्य सचिव, खनन विभाग

बालू घाट को पर्यावरण की मंजूरीः मिहिर कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए प्रस्ताव राजस्व संग्रह में 23 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. राज्य में 984 बालूघाट है, जिसमें 369 बालू घाट की नीलामी औपचारिक तौर पर की जा चुकी है. 237 बालूघाट को पर्यावरण से मंजूरी मिल चुकी है. वर्तमान में बिहार सरकार 152 बालू घाट का संचालन कर रही है. बता दें कि बालू घाट को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. इसे समाप्त करने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में लोह अयस्क खनन का काम जल्द होगा शुरू, आचार संहिता समाप्त होने बाद शुरू होगी नीलामी की प्रक्रिया - Mineral wealth in Jamui

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, संजय जायसवाल के सवाल पर सरकार ने दी जानकारी

पटना: बिहार-झारखंड बंटवारे के बाद से खनिज संपदा की कमी झेल रहे बिहार के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में राज्य के कई जिलों में खनिजों के अकूत भंडार मिलने से जहां एक ओर विकास की नई संभावनाएं जन्म ले रही हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयां छूने का मौका मिलने वाला है. सरकार जल्द ही इन खनिजों का उत्खनन शुरू करने की तैयारी में है.

बिहार में होगा खनिज का उत्पादन: बिहार के तीन जिलों में खनिज के भंडार का पता लगाया गया है. बिहार सरकार ने ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नीलामी के बाद 3 साल के अंदर खनिज का उत्पादन होने लगेगा. गया, रोहतास और जमुई जिले में माइंस का पता लगाया गया है. गया में निकिल क्रोमियम का माइंस मिला है. जमुई जिले में मैग्नेटाइट ब्लॉक का पता लगाया गया है. रोहतास में लाइमस्टोन ब्लॉक का पता लगाया गया है.

"खनिज ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 18 अक्टूबर को माइंस की नीलामी होगी. नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नीलामी के बाद 3 साल के अंदर खनिज का उत्पादन होने लगेगा."- मिहिर कुमार, अपर मुख्य सचिव, खनन विभाग

बालू घाट को पर्यावरण की मंजूरीः मिहिर कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए प्रस्ताव राजस्व संग्रह में 23 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. राज्य में 984 बालूघाट है, जिसमें 369 बालू घाट की नीलामी औपचारिक तौर पर की जा चुकी है. 237 बालूघाट को पर्यावरण से मंजूरी मिल चुकी है. वर्तमान में बिहार सरकार 152 बालू घाट का संचालन कर रही है. बता दें कि बालू घाट को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. इसे समाप्त करने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में लोह अयस्क खनन का काम जल्द होगा शुरू, आचार संहिता समाप्त होने बाद शुरू होगी नीलामी की प्रक्रिया - Mineral wealth in Jamui

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, संजय जायसवाल के सवाल पर सरकार ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.