ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: मतदान करने मुंबई से आए वोटर्स, कहा- विकास के लिए किया मतदान - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

गिरिडीह के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों ने मतदान किया. विभिन्न राज्यों से आकर उन्होंने वोटिंग की है.

Migrant workers cast vote in Bagodar assembly constituency of Giridih for Jharkhand assembly elections 2024
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 5:05 PM IST

गिरिडीहः लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने लोग दूर दूर से लोग आए हैं. दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग भी घर पहुंचे और वोटिंग को लेकर अपनी भागीदारी निभाई. ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने ऐसे ही प्रवासी मजदूरों के साथ बात की, जो मतदान करने लिए अपनी कार्यस्थली छोड़कर अपने घर पहुंचे हैं.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे वोटर पहुंचे हैं. यहां के चंद्रमारिणी गांव के बूथ में मुंबई में काम करनेवाले लोग मिले. इनका कहना था कि वे लोग विकास का कार्य करवाने के लिए मतदान करने पहुंचे. इनलोगों का कहना है कि इन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ ट्रेन की कमी के कारण होती है. मुंबई के लिए हर रोज ट्रेन नहीं है. अगर धनबाद से मुंबई-सूरत के लिए ट्रेन का परिचालन होता तो प्रवासी श्रमिकों को काफी सुविधा होती.

बगोदर पहुंचे प्रवासी मजदूर मतदाताओं से बात की ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने (ETV Bharat)

वहीं रक्षा से जुड़े कर्मी भी मतदान करने गांव पहुंचे. इनका कहना है कि यहां विकास का कार्य अधूरा है. अंचल-प्रखंड में भ्रष्टाचार हावी है. बगैर चढ़ावे के लोगों का काम नहीं होता है. इनका कहना है कि थाना की भी ऐसी ही स्थिति है. उन्होंने कहा कि वे न सिर्फ वोट देने आए थे बल्कि लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने भी आए थे. साथ ही कहा कि वे चाहते हैं कि जनप्रतिनिधि जो भी जीते वे इलाके के विकास के कार्यों पर ध्यान दें.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति भी ठीक नहीं है. इसी बूथ में मतदान करने आयी एक 80 साल की वृद्ध महिला ने कहा कि वह भी विकास के लिए वोट करने आयी हैं. वहीं उनके पोते ने कहा कि मतदान हर किसी को करना चाहिए. हम अपने एक मत से इलाके का भविष्य बदल सकते हैं. इस वो अपनी दादी के साथ पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए आए हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह, बताया- किस मुद्दे पर कर रहे वोट

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: रांची के दो विधानसभा सीट के लिए मतदान, लोगों ने विकास और बेरोजगारी के मुद्दे पर किया वोट

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, दृष्टिहीन दिव्यांग ने किया मतदान

गिरिडीहः लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने लोग दूर दूर से लोग आए हैं. दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग भी घर पहुंचे और वोटिंग को लेकर अपनी भागीदारी निभाई. ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने ऐसे ही प्रवासी मजदूरों के साथ बात की, जो मतदान करने लिए अपनी कार्यस्थली छोड़कर अपने घर पहुंचे हैं.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे वोटर पहुंचे हैं. यहां के चंद्रमारिणी गांव के बूथ में मुंबई में काम करनेवाले लोग मिले. इनका कहना था कि वे लोग विकास का कार्य करवाने के लिए मतदान करने पहुंचे. इनलोगों का कहना है कि इन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ ट्रेन की कमी के कारण होती है. मुंबई के लिए हर रोज ट्रेन नहीं है. अगर धनबाद से मुंबई-सूरत के लिए ट्रेन का परिचालन होता तो प्रवासी श्रमिकों को काफी सुविधा होती.

बगोदर पहुंचे प्रवासी मजदूर मतदाताओं से बात की ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने (ETV Bharat)

वहीं रक्षा से जुड़े कर्मी भी मतदान करने गांव पहुंचे. इनका कहना है कि यहां विकास का कार्य अधूरा है. अंचल-प्रखंड में भ्रष्टाचार हावी है. बगैर चढ़ावे के लोगों का काम नहीं होता है. इनका कहना है कि थाना की भी ऐसी ही स्थिति है. उन्होंने कहा कि वे न सिर्फ वोट देने आए थे बल्कि लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने भी आए थे. साथ ही कहा कि वे चाहते हैं कि जनप्रतिनिधि जो भी जीते वे इलाके के विकास के कार्यों पर ध्यान दें.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति भी ठीक नहीं है. इसी बूथ में मतदान करने आयी एक 80 साल की वृद्ध महिला ने कहा कि वह भी विकास के लिए वोट करने आयी हैं. वहीं उनके पोते ने कहा कि मतदान हर किसी को करना चाहिए. हम अपने एक मत से इलाके का भविष्य बदल सकते हैं. इस वो अपनी दादी के साथ पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए आए हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह, बताया- किस मुद्दे पर कर रहे वोट

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: रांची के दो विधानसभा सीट के लिए मतदान, लोगों ने विकास और बेरोजगारी के मुद्दे पर किया वोट

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, दृष्टिहीन दिव्यांग ने किया मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.